अनुष्का यादव का भाई आकाश यादव
पटना: तेज प्रताप यादव और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अनुष्का के भाई आकाश यादव का बयान सामने आया है। आकाश ने कहा कि अनुष्का उनकी छोटी बहन है और उसका जो भी निर्णय होगा, वो उसके साथ खड़े हैं और भाई का फर्ज निभाएंगे।
आकाश यादव ने तेज प्रताप का पक्ष लेते हुए लालू परिवार को नसीहत दी है। आकाश ने कहा कि अनुष्का और तेज दोनों बालिग हैं। जो भी किया है, संविधान के दायरे में किया होगा। इस मामले में लालू यादव को पहल करनी चाहिए। आकाश ने लालू यादव से अपील की कि वो दो परिवारों की इज्जत बचाएं। उन्होंने कहा, उनके परिवार का मान-सम्मान बरकरार रहना चाहिए।
आकाश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि यह पूरी तरह से दोनों का निजी मामला है। उन्होंने कहा, उनकी बहन अभी घर में है और वो खुद इस बारे में बात करेगी तो ज्यादा अच्छा होगा।
अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को सुनिए#tejpratapyadav pic.twitter.com/H68XVwmwzE — Pratyush singh (@PratyushSinghKr) May 27, 2025
तेज प्रताप को पार्टी से बाहर निकाले जाने को लेकर आकाश ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध कर दिया है? क्या उन्होंने बलात्कार किया है या परिवार पर कोई दाग लगाया है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी समाज का ठेकेदार नहीं समझना चाहिए।
अनुष्का के भाई आकाश ने तेजश्वी यादव को आदरणीय बताते हुए कहा कि, दोनों परिवार की इज्जत बचाने की सारी जिम्मेदारी अब तेजश्वी यादव पर है। आकाश ने कहा, मैं लालू परिवार को सलाह देना चाहता हूं कि मेरी बहन के चरित्र पर जो अनर्गल बयानबाजी हो रही है, वह पूरी तरह गलत है। आकाश ने आगे कहा कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव के पास बहुत कुछ है।
तेज प्रताप के 12 साल पुराने रिलेशनशिप के खुलासे ने बिहार में सियासी भूचाल लादिया है। उनके रिलेशनशिप वाली फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया। लालू यादव ने कहा कि तेजप्रताप का पार्टी-परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी।