रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव। इमेज-सोशल मीडिया
Lalu Family Drama: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का फैमली ड्रामा बढ़ता जा रहा है। बेटी रोहिणी आचार्य कल से लगातार अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। इस बीच आज शाम लालू की तीन और बेटियां पटना से रवाना हो गई हैं।
लालू की बेटियां रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव अपने परिवार और बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हुई हैं। इनके द्वारा अब तक किसी तरह का बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें, 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था। इस चुनाव में प्रदेश की सबसे बड़ा दल रहा राजद सिर्फ 25 सीटें जीत सका। इसके अगले दिन यानी 15 नवंबर को लालू की बेटी रोहिणी ने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
रोहिणी आचार्य ने अपना मायका पटना छोड़ने के दौरान एयरपोर्ट पर कहा था कि मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्हीं लोगों ने उन्हें परिवार से निकाला है। रोहिणी ने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ उनके सलाहकार संजय यादव और रमीज पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी तेजस्वी, संजय और रमीज को नहीं लेनी है, इसलिए सारा दोष मुझ पर डाला जा रहा है। उन्होंने संजय यादव और रमीज को चाणक्य कहते हुए तंज कसा और कहा कि चाणक्य जो बनेगा, वह जवाब देगा।
लालू को किडनी देने वाली रोहिणी ने आरोप लगाया कि उन्हें मायके में गंदी-गंदी गालियां दी गईं। चप्पल उठाकर मारा गया। यह भी कहा कि इन बातों के बाद वह मजबूर होकर रोते हुए माता-पिता और बहनों को छोड़कर चली आईं। उन्होंने कहा कि उन्हें अनाथ बना दिया गया। यह भी आरोप लगाया कि उनसे कहा गया कि वह इस परिवार और पार्टी का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: कितनी अमीर हैं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य? परिवार पर लगा रहीं बेहद गंभीर आरोप
रोहिणी आचार्य ने आज दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भावुक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि एक शादीशुदा बेटी के त्याग (पिता लालू को किडनी दान करने) को आज की राजनीति ने गलत तरीके से पेश कर दिया। उन्होंने आगे लिखा कि मेरे जैसा गुनाह आप कभी न करें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी न हो। अपने पोस्ट के माध्यम से उन्होंने विवाहित बेटियों और बहनों से अपील की कि जब मायके में कोई बेटा-भाई हो तो वे अपने भगवान रूपी पिता को न बचाएं, बल्कि भाई को ही बोलें कि वह अपनी या किसी दोस्त की किडनी लगवा दे।