xiaomi electric car कैसे मिलेगी कम कीमत में। (सौ. Xiaomi)
स्मार्टफोन के बाद अब चीन की दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के सेगमेंट में भी धुआंधार एंट्री कर चुकी है। कंपनी ने SU7 और YU7 नामक दो पावरफुल इलेक्ट्रिक कारें घरेलू बाजार चीन में लॉन्च कर दी हैं। खास बात यह है कि कंपनी 2027 से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी EVs की बिक्री शुरू करने की योजना बना रही है।
Xiaomi के सीईओ Lei Jun ने हाल ही में एक लाइवस्ट्रीम में बताया कि फिलहाल कंपनी चीन में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को मैनेज कर रही है। SU7 और YU7 के लिए ऑर्डर्स की बाढ़ आ गई है, इसलिए कंपनी का पूरा ध्यान अभी घरेलू मांग को पूरा करने पर है। लेकिन 2027 से Xiaomi अपनी EVs को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा।
जुलाई 2024 में बेंगलुरु में आयोजित एक ऑटो इवेंट में SU7 को भारत में शोकेस किया गया था। इसमें दिए गए शानदार फीचर्स जैसे 800 किमी की रेंज, 16.1 इंच की 3K टचस्क्रीन, 56 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, एडैप्टिव एयर सस्पेंशन और पैनोरमिक सनरूफ ने भारतीय ऑटो एक्सपर्ट्स को भी आकर्षित किया।
Xiaomi की दूसरी इलेक्ट्रिक कार YU7 ने चीन में धमाकेदार एंट्री की है। लॉन्च के केवल तीन मिनट में ही इसके दो लाख यूनिट्स की बुकिंग हो गई। यह कार 835 किमी की रेंज, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, LED हेडलाइट्स, 678 लीटर बूट स्पेस, डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 25-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ आती है।
दिल्ली में पुरानी गाड़िया बैन, अब क्या करें गाड़ी मालिक? जानिए तीन बड़े विकल्प
हालांकि कंपनी ने अब तक SU7 या YU7 के भारत लॉन्च पर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है, लेकिन SU7 को शोकेस किए जाने और CEO के बयान के बाद यह उम्मीद बढ़ गई है कि भारत Xiaomi की ग्लोबल EV स्ट्रैटेजी का हिस्सा बन सकता है।
अगर Xiaomi भारत में अपनी EVs लॉन्च करता है, तो उसे सीधे मुकाबला Tata Motors, Mahindra, Hyundai, MG Motors, BYD, VinFast और Tesla जैसी दिग्गज कंपनियों से मिलेगा। भारत में EV सेगमेंट का ग्रोथ और सरकारी प्रोत्साहन Xiaomi के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।