Lok Adalat (Source. Freepik)
Traffic Challan Lok Adalat: भारत में रोजाना हजारों लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं और उनके चालान काटे जाते हैं। कुछ लोग मौके पर ही जुर्माना भर देते हैं, लेकिन कई मामलों में चालान सीधे कोर्ट भेज दिए जाते हैं। ऐसे लंबित मामलों का निपटारा अक्सर लोक अदालत के जरिए जल्दी और आसान तरीके से किया जाता है। अगर आपके भी पुराने ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं और आप उनसे राहत पाना चाहते हैं, तो 10 जनवरी 2026 आपके लिए एक बड़ा मौका लेकर आ रहा है। इस दिन आप अपने कई चालानों का एक साथ निपटान कर सकते हैं।
लोक अदालत का मकसद विवादों को कम खर्च और कम समय में सुलझाना होता है। जिन मामलों को सामान्य अदालतों में निपटने में महीनों या सालों लग जाते हैं, उन्हें लोक अदालत में एक ही दिन में सुलझा लिया जाता है। ट्रैफिक चालानों से जुड़े मामलों में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जुर्माना पूरी तरह माफ कर दिया जाता है या फिर बहुत ही कम राशि लेकर मामला खत्म कर दिया जाता है। यही वजह है कि लोग अपने पुराने चालान निपटाने के लिए लोक अदालत का इंतजार करते हैं। यह व्यवस्था आम नागरिकों के समय और पैसे दोनों की बचत करती है।
लोक अदालत में सामान्य और छोटे ट्रैफिक उल्लंघनों पर सुनवाई की जाती है। इनमें बिना हेलमेट बाइक चलाना, सीट बेल्ट न लगाना, गलत पार्किंग, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना, प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) न होना और वाहन का इंश्योरेंस खत्म होना जैसे मामले शामिल हैं। ऐसे चालानों में अक्सर जुर्माना माफ कर दिया जाता है या फिर काफी कम कर दिया जाता है। हालांकि, गंभीर मामलों में लोक अदालत से राहत नहीं मिलती। शराब पीकर गाड़ी चलाना, खतरनाक या जानलेवा ड्राइविंग, हिट एंड रन जैसे केस गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं और इन्हें लोक अदालत में माफ नहीं किया जाता।
ये भी पढ़े: Super Bike इतनी तेज आवाज़ क्यों करती हैं? जानिए गरज के पीछे का पूरा विज्ञान
लोक अदालत में अपने केस की सुनवाई के लिए सबसे पहले आपको एक टोकन लेना होता है, जिससे आपकी बारी तय होती है। इसके बाद चालान से जुड़े जरूरी दस्तावेज साथ रखना बेहद जरूरी है। इनमें चालान की कॉपी, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी शामिल हैं। सभी कागजात पूरे होने पर आपका केस जल्दी सुना जाता है और बिना ज्यादा परेशानी के निपटारा हो जाता है।
अगर आपके ऊपर लंबे समय से ट्रैफिक चालान लटके हुए हैं, तो 10 जनवरी 2026 की लोक अदालत आपके लिए राहत का बेहतरीन मौका है। थोड़ी-सी तैयारी और सही जानकारी के साथ आप अपने पुराने चालानों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।