Rolls-Royce La Rose Noire Droptail (सौ.सोशल मीडिया)
Most Expensive Car. अपने महंगे से महंगी कार के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कोई ऐसी कार के बारे में सुना है, जिसकी कीमत एक देश के बजट के बराबर हो। यह एक ऐसे कार है जिसे खरीदने के बारे में कोई अमीर व्यक्ति भी 100 बार जरूर सोचेगा। ऐसे में आज की खबर के माध्यम से हम आपको इस गाड़ी की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में बताएगें।
रोल्स-रॉयस एक बार फिर से अपनी लग्जरी कार के साथ वापस आ चुका है और इस बार उसकी कार की कीमत इतनी है, जिसे सुनने के बाद आप अपने होश खो बैठेंगे। इस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार का खिताब भी मिल चुका है। वही कार की खासियत के बारे में बताएं तो यह खूबसूरत होने के साथ अलग विशेषताओं वाली कार है। इसका डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव होने के साथ कई खास फीचर्स में यह कार शामिल होती हैं।
कार में एक खास तरीके के ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे अनोखा लुक देता है। कार की इंटीरियर पर भी काफी ध्यान देते हुए बेहतरीन क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़े: Mukesh Ambani ने दिया दिवाली उपहार, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगी Free-Free-Free
La Rose Noire Droptail में 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन है, जिसमें 5250 RPM पर 563 BHP की पावर और 1500 RPM पर 820 NM का पीक टॉर्क है, जो इसके अनुसार ही परफॉर्मेंस देता है। इस कार को अपनी कीमत के अलावा कई और कारणों से भी जाना जाता है। जिसमें इस कार का आराम, सुविधा के साथ ये अमीरों वाला फील देती है।
ये भी पढ़े: मुकेश अंबानी ने किया दावा, भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट
इस कार की कीमत के बारे में बताए तो ये 30 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में 251 करोड़ है। इस कार की कीमत इतनी है कि ये किसी अमीर की जेब पर भी भारी पड़ेगा।