Volkswagen Golf GTI में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Volkswagen)
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 26 मई को एक हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक दस्तक देने जा रही है — Volkswagen Golf GTI। अपने दमदार इंजन, स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स के चलते यह कार लॉन्च से पहले ही चर्चाओं में बनी हुई है। खास बात यह है कि भारत में इस कार की सिर्फ 150 यूनिट्स ही लाई जा रही हैं, जिनकी बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। ऐसे में यह कार अब ‘लिमिटेड एडिशन एक्सक्लूसिव क्लब’ की सदस्य बन चुकी है।
Volkswagen Golf GTI में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 265 HP की पावर और 370 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे महज़ 5.9 सेकंड लगते हैं, जबकि टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।
फॉक्सवैगन ने इस कार को स्टाइलिश और आधुनिक बनाया है। इसका फुल-ब्लैक इंटीरियर, स्पोर्ट बकेट सीट्स और 3-स्पोक लेदरेट स्टीयरिंग व्हील इसे अलग पहचान देते हैं।
ये फीचर्स इसे एक परफेक्ट प्रीमियम हैचबैक बनाते हैं।
Volkswagen Golf GTI फिलहाल Kings Red, Grenadilla Black, Oryx White और Moonstone Grey रंगों में उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक अपनी पसंद का परफेक्ट शेड चुन सकते हैं।
Golf GTI की ऑन-रोड कीमत दिल्ली में ₹56.7 लाख बताई जा रही है, जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपये के करीब हो सकती है। यह कार भारत में Volkswagen Tiguan R Line SUV और Mini Cooper जैसे प्रीमियम सेगमेंट वाहनों को कड़ी टक्कर देने वाली है।