Vinfast ने किया कुछ नया लॉन्च। (सौ. VinFast)
VinFast Minio Green: वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी VinFast भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में तेजी से अपनी पकड़ बनाने की तैयारी में है। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs लॉन्च की थीं और अब खबर है कि यह कंपनी भारत में एक छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक लाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में ‘लिमो ग्रीन’ और ‘मिनियो ग्रीन’ नाम से पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें से एक 7-सीटर EV होगी और दूसरी मिनी इलेक्ट्रिक कार।
मिनियो ग्रीन को खासतौर पर MG Comet EV और Tata Tiago EV के मुकाबले में उतारा जाएगा। यह कार कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह कॉम्पैक्ट हैचबैक थोड़ी अलग होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, VinFast मिनियो ग्रीन को 14.7 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा। इसमें लगी मोटर 26 bhp की पावर और 65 Nm टॉर्क जनरेट करेगी।
फीचर्स में ऑल LED लाइट्स, डुअल स्पीकर, मैनुअल AC कंट्रोल्स, फोर-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और दो अलग-अलग ड्राइव मोड शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: जापान में उड़ने वाली टैक्सी का सपना होगा साकार, 2027 से शुरू होगी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा
छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ ही कंपनी लिमो ग्रीन नाम से एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV भी ला सकती है। यह सीधे तौर पर किआ कैरेंस क्लैविस EV को टक्कर देगी।
कंपनी ने इस 7-सीटर मॉडल के लिए मार्च 2025 में पेटेंट आवेदन दाखिल किया था।
विनफास्ट का यह कदम भारतीय EV बाजार में बड़ी हलचल पैदा कर सकता है। जहां मिनियो ग्रीन को शहरों के लिए सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश किया जाएगा, वहीं लिमो ग्रीन बड़े परिवारों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकती है। आने वाले महीनों में दोनों मॉडलों की आधिकारिक घोषणा के बाद भारतीय EV बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी तेज़ होने की उम्मीद है।