टाटा कर्व (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नई एसयूवी कर्व को लॉन्च करने जा रही है। यह कार सबसे पहले ईवी पावरट्रेन के साथ आएगी। इस कार के फीचर्स की लिस्ट बेहद दिलचस्प होने वाली है। टाटा की 4 मीटर से ज्यादा लंबी कॉम्पैक्ट एसयूवी कर्व ईवी, हैरियर और नेक्सॉन के बीच में आएगी। लेकिन इस नई एसयूवी की खासियत इसमें आने वाले बेहतरीन और आईकॉनिक फीचर्स होंगे।
टाटा मोटर्स अच अवेटेड एसयूवी कर्व को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। माना जा रहा है कि यह एसयूवी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ मॉर्केट में लॉन्च होने वाली है। वहीं, इसको लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जिस तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं उससे एक बात तो साफ है कि ‘कर्व’ कई प्रतिद्वंदी कंपनियों को सीधा करने वाली है।
टाटा कर्व ईवी में हैरियर की तरह लेवल-2 ADAS का फीचर मिल सकता है। इसके अलावा, इस नई इलेक्ट्रिक कार में नेक्सॉन ईवी की तरह ही एयर प्यूरिफायर, आर्केड, ईवी एप्स, के साथ ही साथ वेंटिलेटेड सीट्स और JBL का ऑडियो सिस्टम भी मिलने वाला है। टाटा कर्व ईवी का सबसे बड़ा फीचर पैनोरैमिक सनरूफ है, जो टाटा हैरियर में भी मिलता है। कर्व ईवी टाटा मोटर्स की सबसे किफायती कार बन सकती है जिसमें पैनोरैमिक सनरूफ हो।
इन सभी फीचर्स के अलावा, कर्व ईवी में 6-वे पावर्ड सीट्स भी मिल सकती हैं। इस कार में जेस्चर कंट्रोल बूट ओपनिंग और डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर आने वाला है अगर ऐसा हुआ तो ये अपनी रेंज में सबसे बेहतरीन और शानदार साबित होगा। यह इलेक्ट्रिक कार नए एक्टी.ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकती है और इसमें टाटा पंच की तरह एक फ्रंक भी हो सकता है। जो इसे और ज्यादा खास बनाएगा
सूत्रों के मुताबिक कर्व ईवी सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ने वाली है।वहीं, इलेक्ट्रिक के साथ ही साथा यह कार पेट्रोल, सीएनजी और डीजल मैनुअल ऑप्शन के साथ बाजार में आ सकती है। बात करें इसकी प्राइस रेंज की तो यह भी नेक्सॉन और हैरियर के बीच में होने वाला है।