Rolls-Royce La Rose Noire Droptail कितने में मिलेगी। (सौ. Rolls-Royce)
Rolls-Royce ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात शाही लुक, परफॉर्मेंस और कस्टम डिज़ाइन की आती है, तो वह सबसे आगे है। हाल ही में कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे महंगी कार Rolls-Royce La Rose Noire Droptail को पेश किया है, जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपये ($30 मिलियन) है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसके मालिक का नाम अभी तक गुप्त रखा गया है।
पेबल बीच, कैलिफोर्निया में आयोजित एक प्राइवेट इवेंट में इस एक्सक्लूसिव कार को उसके मालिक को सौंपा गया। लेकिन कंपनी ने मालिक की पहचान उजागर नहीं की, जिससे यह रहस्य और भी गहरा हो गया है। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यह कार किसी रॉयल फैमिली या अरबपति बिजनेस टाइकून की हो सकती है। “मालिक का नाम ना मुकेश अंबानी है, ना गौतम अडानी, और ना ही एलन मस्क या जेफ बेजोस।” – रिपोर्ट
इस कार का बाहरी रंग और डिजाइन फ्रांस में उगने वाले ब्लैक बैकारा गुलाब से प्रेरित है। इसकी बॉडी पर लगाया गया “True Love Finish” एक्सटीरियर इसे गहराई और एलिगेंस देता है। कार में केवल दो सीटें हैं, जो इसे एक क्लासिक रोडस्टर का लुक देती हैं।
Rolls-Royce La Rose Noire Droptail भले ही लग्जरी कार हो, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कारों को टक्कर देती है।
ये भी पढ़े: 23 जुलाई को लॉन्च होगी नई Renault Triber Facelift, जानें क्या होंगे बड़े बदलाव
दुनिया भर में इस मॉडल की सिर्फ 4 यूनिट्स बनाई जाएंगी। हर कार को उसके मालिक के अनुसार पूरी तरह से कस्टमाइज किया जाएगा — स्पेशल वुड इनले, एक्सक्लूसिव मेटल फिनिश, पर्सनल सिग्नेचर एलिमेंट्स और यूनिक कलर शेड्स के साथ।
कार की कीमत और डिजाइन को देखकर यह स्पष्ट है कि यह कोई आम गाड़ी नहीं है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह कार मिडल ईस्ट की किसी रॉयल फैमिली या यूरोप के किसी अमीर फैशन इंडस्ट्रियलिस्ट की प्राइवेट कलेक्शन का हिस्सा बन चुकी है।