Maruti Suzuki WagonR में क्या है खास। (सौ. Maruti)
Maruti WagonR For Senior Citizens: Maruti Suzuki India Limited ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक WagonR के लिए एक खास स्विवेल सीट लॉन्च की है। यह सीट खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि कार में बैठना और उतरना आसान हो सके। फिलहाल यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के 11 शहरों में शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो इस फीचर को आगे और शहरों में भी विस्तार दिया जाएगा।
इस इनोवेटिव पहल के तहत Maruti Suzuki ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप TRUEAssist Technology Private Limited के साथ साझेदारी की है। यह सहयोग कंपनी के Startup Incubation Program के अंतर्गत, NSRCEL–IIM Bangalore के साथ मिलकर किया गया है। ग्राहक इस स्विवेल सीट को Maruti Suzuki Arena डीलरशिप्स से रेट्रोफिटिंग किट के रूप में खरीद सकते हैं। यह सीट नई WagonR में फिट कराई जा सकती है, साथ ही पहले से मौजूद WagonR में भी बिना किसी बड़ी बदलाव के लगाई जा सकती है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के लिए मोबिलिटी को आसान बनाना है।
WagonR का Tall Boy डिजाइन इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए एकदम सही माना जा रहा है। इसमें पर्याप्त हेडरूम और लेगरूम मिलता है, जिससे स्विवेल सीट का इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है। यह सीट कार में बैठते और उतरते समय सीट को बाहर की ओर घुमा देती है, जिससे घुटनों और कमर पर पड़ने वाला दबाव कम होता है।
Inclusive mobility made mainstream by #MarutiSuzuki; introduces WagonR with an option of swivel seat in collaboration with @TrueAssisTech — designed to empower senior citizens & persons with disabilities. Pilot launched in 11 cities i.e. Delhi NCR, Lucknow, Mumbai & Navi Mumbai,… pic.twitter.com/FGUFwzQYhv — Maruti Suzuki (@Maruti_Corp) December 17, 2025
Maruti Suzuki के मुताबिक, स्विवेल सीट की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया एक घंटे से भी कम समय में पूरी हो जाती है और इसके लिए ओरिजिनल सीट बदलने की जरूरत नहीं होती। ग्राहकों को इस सीट पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है, जो किसी भी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट को कवर करेगी। WagonR स्विवेल सीट किट को ARAI (Automotive Research Association of India) में सेफ्टी टेस्ट से गुजारा गया है और यह सभी जरूरी सुरक्षा मानकों पर खरी उतरती है। इंस्टॉलेशन के दौरान गाड़ी के स्ट्रक्चर या उसके मूल संचालन में कोई बदलाव नहीं किया जाता।
ये भी पढ़े: दिल्ली प्रदूषण संकट में BS स्टेज की एंट्री, आपकी गाड़ी पर क्यों मंडरा रहा है खतरा?
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए Hisashi Takeuchi, Managing Director and CEO, Maruti Suzuki India Limited ने कहा कि यह स्विवेल सीट “वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रोजमर्रा की मोबिलिटी को आसान बनाने” के उद्देश्य से लाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल WagonR, इस तरह के एक्सेसिबिलिटी फीचर को बड़े स्तर पर पेश करने के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म है। उनके अनुसार, यह कदम “inclusive mobility” की दिशा में Maruti Suzuki की सोच और “Joy of Mobility” को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वहीं Naina Padaki, Founder, TRUEAssist Technology Private Limited ने कहा कि Maruti Suzuki के साथ यह साझेदारी सहायक मोबिलिटी सॉल्यूशंस को बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी की R&D टीम के साथ काम करना एक सकारात्मक अनुभव रहा और WagonR जैसे मास मार्केट मॉडल में स्विवेल सीट टेक्नोलॉजी को शामिल करना भारत में inclusive mobility को मुख्यधारा बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।