Tata का महिला खिलाड़ियों के लिए गिफ्ट। (सौ. X)
Women Cricket Team Gift By Tata: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद Tata Motors ने उन्हें खास अंदाज़ में सम्मान दिया है। कंपनी ने टीम की हर खिलाड़ी को अपनी नई और प्रीमियम Tata Sierra SUV तोहफे में देने का ऐलान किया है। यह वही SUV है, जिसे कुछ हफ्ते पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और अब यह धीरे-धीरे डीलरशिप तक पहुंचने लगी है। Tata Motors का यह कदम महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने और उनके योगदान को सम्मान देने के रूप में देखा जा रहा है।
Tata Motors के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने जानकारी दी है कि दिसंबर महीने में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद जनवरी 2026 में सभी खिलाड़ियों को उनकी नई Tata Sierra SUV की चाबियां सौंपी जाएंगी। गौरतलब है कि Tata Sierra भारतीय ऑटोमोबाइल इतिहास का एक अहम नाम रहा है।
इसे भारत की पहली मेड-इन-इंडिया SUV माना जाता है। लंबे इंतजार के बाद अब इस आइकॉनिक नाम की दमदार वापसी हुई है। नई Sierra की बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं।
नई Tata Sierra का डिजाइन पुराने मॉडल से पूरी तरह अलग है। नाम को छोड़ दें तो इसमें पुरानी Sierra जैसा कुछ भी नहीं रखा गया है। यह SUV नए ARGOS प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसका बॉक्सी डिजाइन, स्लीक LED हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल से जुड़ी LED DRLs इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं। सामने दी गई वेलकम लाइट बार और नीचे की तरफ ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग SUV को और ज्यादा बोल्ड बनाती है।
Bombay House welcomed the icons of the Indian Women’s Cricket Team, today. From an engaging interaction with our Chairman to honouring them with the iconic Tata Sierra, we celebrated the skill, the spirit, and the champions who continue to inspire India. Here’s to new journeys,… pic.twitter.com/Q4dartk1gb — Tata Group (@TataCompanies) December 16, 2025
नई Sierra के साइड प्रोफाइल में पीछे की खिड़कियों और छत को ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है। यह डिजाइन खास तौर पर पुरानी Tata Sierra की मशहूर Alpine Window की याद दिलाने के लिए दिया गया है। खास बात यह है कि यह अपने सेगमेंट की पहली ICE SUV है, जिसमें डैशबोर्ड पर ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलता है।
Tata Sierra में सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसके केबिन में फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और डोर आर्मरेस्ट के साथ नया डिजाइन देखने को मिलता है। SUV में सीट वेंटिलेशन, लेवल-2 ADAS, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और छह एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।
नई Tata Sierra तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (108 PS, 145 Nm) मैनुअल और DCA गियरबॉक्स के साथ मिलता है। 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 PS की पावर और 255 Nm का टॉर्क देता है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आता है। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 116 BHP की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये भी पढ़े: अब महंगी कैब से छुटकारा! दिल्ली में शुरू हो रही Bharat Taxi, कम किराया और ड्राइवर्स की बढ़ेगी कमाई
Tata Sierra की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 21.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।