Renault Triber Facelift में क्या है खास। (सौ. Renault)
रेनॉ इंडिया 23 जुलाई को अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट MPV Triber Facelift को लॉन्च करने जा रही है। 2019 में पहली बार पेश की गई ट्राइबर को यह पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है, जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर्स अपग्रेड शामिल होंगे। हालांकि, इंजन और मैकेनिकल सेटअप में किसी तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं है।
टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल्स से सामने आया है कि ट्राइबर फेसलिफ्ट का फ्रंट प्रोफाइल पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। इसमें मिल सकते हैं:
दिलचस्प बात यह है कि इनमें से कई अपडेट ट्राइबर के निसान वर्ज़न में भी देखने को मिलेंगे, जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा।
साइड प्रोफाइल और पिछले हिस्से में बदलाव सीमित रहेंगे। फेसलिफ्ट में मिल सकते हैं:
हालांकि, कार की बॉडी स्ट्रक्चर और शीट मेटल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
Triber Facelift के इंटीरियर में subtle लेकिन जरूरी अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं:
ये भी पढ़े: सेकंड हैंड कार खरीदने जा रहे हैं? इन 5 जरूरी टिप्स का ज़रूर रखें ध्यान
“रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा।” कार में पहले जैसा ही 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72 HP की पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। गियरबॉक्स ऑप्शन होंगे: 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT लंबे समय से चर्चित टर्बो-पेट्रोल इंजन इस अपडेट में भी शामिल होने की उम्मीद नहीं है।
Renault Triber Facelift एक फैमिली फ्रेंडली और बजट MPV के रूप में खुद को और मजबूत करती नजर आएगी। स्टाइलिंग अपडेट और बेहतर फीचर्स के साथ, यह सेगमेंट में फिर से नई जान डालने को तैयार है।