Tata लॉन्च नहीं कर पाएगी ये कार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टाटा मोटर्स ने इस सप्ताह भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। यह कार अब और भी ज्यादा फीचर्स और विकल्पों के साथ पेश की गई है। इसकी शुरुआती कीमत 6.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इसे पेट्रोल, डीजल और CNG फ्यूल ऑप्शंस के साथ उपलब्ध कराया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, ऑटोमैटिक और AMT यूनिट शामिल हैं।
खास बात ये है कि अल्ट्रोज भारतीय बाजार में एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है जो डीजल इंजन के साथ आती है। यह कार अब मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों को टक्कर दे रही है।
हालांकि, जिस इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर ग्राहकों में लंबे समय से उत्सुकता बनी हुई थी, उस पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि अल्ट्रोज़ EV की लॉन्चिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।
नहीं लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की ये कार
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी शैलेश चंद्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 15 लाख रुपये के EV सेगमेंट में पहले से ही कंपनी के तीन दमदार प्रोडक्ट मौजूद हैं , जो टियागो EV, पंच EV और नेक्सन EV।
शैलेश चंद्रा के अनुसार, “जब हमारे पास इस सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करने वाले तीन वाहन मौजूद हैं, तो चौथे उत्पाद की अभी कोई आवश्यकता नहीं है। इस सेगमेंट का एक सीमित आकार है और हम उसे जरूरत से ज्यादा भरना नहीं चाहते।”
साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ EV प्रोजेक्ट को पूरी तरह से बंद नहीं किया है। अगर भविष्य में बाजार में इसकी मांग बढ़ती है, तो कंपनी इसे फिर से एक्टिव कर सकती है।
ये भी पढ़ें- गाड़ी खरीदने से पहले देना होगा ये प्रूफ, नहीं तो हो जाएगी डील कैंसिल, जानिए क्या है नए नियम
टाटा की नई अल्ट्रोज लॉन्च
बता दें कि पहले अल्ट्रोज़ EV को प्रोडक्शन फॉर्म में पेश किया गया था और इसकी कीमत 8-12 लाख रुपये के बीच अनुमानित की जा रही थी। कंपनी ने इसे टियागो, टिगोर और नेक्सन EV के बीच एक बैलेंस मॉडल के रूप में पेश करने की योजना बनाई थी।
फिलहाल, टाटा की नई अल्ट्रोज़ अपने दमदार इंजन विकल्पों और आकर्षक फीचर्स के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है, जबकि अल्ट्रोज़ EV के लिए ग्राहकों को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी।