Kia Seltos में क्या है खास। (सौ. Kia)
New-Gen Kia Seltos: भारतीय मिड-साइज SUV बाजार लगातार गर्म होता जा रहा है। टाटा की नई सिएरा के हालिया लॉन्च के बाद अब साउथ कोरियन ऑटोमेकर Kia अपनी लोकप्रिय SUV Seltos के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करने जा रही है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र ने पहले ही इस SUV की हेडलाइट्स, टेल-लैंप और दमदार सिल्हूट की झलक दिखा दी है, जिससे इसकी लॉन्चिंग को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
कंपनी 10 दिसंबर को नई Seltos को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। यह सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि एक बड़ा जनरेशन अपग्रेड माना जा रहा है, जो डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में बड़ा बदलाव लेकर आएगा।
टीज़र इमेजेज बता रही हैं कि नई Seltos का डिजाइन पहले से ज्यादा बोल्ड और मस्क्युलर होगा।
पिछला हिस्सा भी पूरी तरह अपडेट होगा, जिसमें कनेक्टेड LED टेल-लैंप, स्कल्प्टेड बंपर और प्रीमियम टच देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर SUV पहले से ज्यादा मैच्योर और स्टाइलिश नज़र आएगी।
किआ के प्रीमियम केबिन की पहचान नई Seltos में एक कदम और आगे जाएगी। स्पाई शॉट्स के मुताबिक:
अपग्रेडेड केबिन इस SUV को अपने सेग्मेंट में अलग पहचान देगा।
2019 में पहली बार लॉन्च हुई Seltos को कनेक्टेड कार के रूप में पेश किया गया था। अब इसका दूसरा जनरेशन टेक फीचर्स में और भी रिच होगा। संभावित फीचर्स:
ये फीचर्स इसे अपने सेगमेंट की टॉप-टेक SUVs में शामिल कर देंगे।
नई Kia Seltos में मौजूदा पावरट्रेन जारी रहने की उम्मीद है:
इसके अलावा रिपोर्ट्स संकेत देती हैं कि कंपनी इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश कर सकती है, जो माइलेज और फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में बड़ा फायदा देगा।
ये भी पढ़े: BH सीरीज़ नंबर प्लेट: ट्रांसफरेबल नौकरी वालों के लिए बड़ी सुविधा, जानें योग्यता
लॉन्च से पहले सही कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान है कि नई Seltos की कीमत ₹11 लाख से ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। प्रीमियम डिजाइन, एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन विकल्पों के दम पर नया मॉडल मिड-साइज SUV सेग्मेंट में बड़ी प्रतिस्पर्धा देगा।