Tata Altroz 2025 में क्या कुछ है खास। (सौ. tata)
Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक Altroz का 2025 फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹6.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह अपडेटेड मॉडल एक बार फिर Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने को तैयार है।
नई Altroz की ओवरऑल सिल्हूट पहले जैसी ही है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसे और ज्यादा मॉडर्न बनाते हैं। इसमें अब ऑल-LED हेडलैम्प्स मिलते हैं जिनके साथ आइब्रो-स्टाइल DRLs दिए गए हैं। नई 3D ग्रिल, और री-डिज़ाइन्ड बंपर इसे फ्रेश लुक देते हैं। पीछे की तरफ स्लिम LED टेललैम्प्स जो एक स्ट्रिप से जुड़े हैं, काफी प्रीमियम फील देते हैं। साथ ही, Tata Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित नए फ्लश डोर हैंडल्स और दो नए शेड्स—Dune Glow और Ember Glow भी पेश किए गए हैं।
केबिन के अंदर भी अब काफी बदलाव किए गए हैं। नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब डैशबोर्ड पर आकर्षक तरीके से मौजूद हैं। इसके अलावा, 360 डिग्री कैमरा, नया सीट अपहोल्स्ट्री, बेहतर एम्बिएंट लाइटिंग, और सिंगल-पेन सनरूफ जैसी सुविधाएं इसे प्रीमियम बनाने में मदद करती हैं।
Altroz 2025 में वही 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 86bhp पावर और 115Nm टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड DCT गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। यह गाड़ी अब भी CNG वेरिएंट में उपलब्ध है और अपनी सेगमेंट में डीजल इंजन ऑफर करने वाली इकलौती कार है।
Tesla जून में ऑस्टिन में शुरू करेगा रोबोटैक्सी ट्रायल, एलन मस्क ने की पुष्टि
Tata ने नई Altroz को Smart, Pure, Creative, और Accomplished चार मुख्य ट्रिम्स में लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद और बजट के अनुसार वेरिएंट चुन सकते हैं।
इसकी कीमत ₹6.89 लाख से शुरू होकर ₹11.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बुकिंग 2 जून से शुरू होगी और जल्द ही डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।