Second Hand car पर क्या होगा GST का असर। (सौ. Freepik)
Buy Used Cars: नई GST दरें 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं। इस बीच जहां ऑटो कंपनियों ने नई गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, वहीं सेकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म Spinny ने भी ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्पिनी ने कीमतों को एडजस्ट करते हुए पुराने वाहन खरीदने और बेचने वालों को सीधे लाभ देने की घोषणा की है।
स्पिनी ने बताया कि नई GST दरों का असर पुरानी गाड़ियों पर नहीं पड़ा है। फिलहाल सेकंड हैंड कारों पर GST 18% ही है। लेकिन पारदर्शिता बनाए रखने और बदलते ऑटो सेक्टर की स्थिति को देखते हुए कीमतों में कटौती की गई है। कंपनी के अनुसार, अब ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक की छूट मिल सकती है, जबकि विक्रेताओं को प्रति कार 20,000 रुपए तक का अतिरिक्त लाभ होगा।
स्पिनी ने साफ किया कि GST दरों में बदलाव न होने के बावजूद प्राइस एडजस्टमेंट का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि बाजार में मांग बनी रहे और खरीदारों को तुरंत फायदा मिल सके। कंपनी का मानना है कि पारदर्शी मूल्य निर्धारण पुरानी कारों के कारोबार में भरोसे को और मजबूत करेगा।
ये भी पढ़े: दिवाली पर पाएं विंटेज लुक और हाइटेक फीचर्स का कॉम्बिनेशन, यह बाइक होगी आपके लिए परफेक्ट
सरकार ने नई दरों के तहत छोटी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया है। वहीं, लग्जरी और बड़ी गाड़ियों पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। ऑटो कंपोनेंट्स पर भी राहत देते हुए जीएसटी को 28% से घटाकर 18% किया गया है। इसका सीधा असर नए वाहन खरीदने वालों पर पड़ेगा, जबकि पुरानी कारों की श्रेणी में स्पिनी की कटौती उपभोक्ताओं के लिए एक अतिरिक्त फायदा साबित होगी।
स्पिनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड हनीश यादव ने कहा, “स्पिनी में, ग्राहक हमेशा सर्वोपरि होता है। चाहे कीमत हो, गुणवत्ता हो या खरीदने-बेचने का अनुभव, पारदर्शिता और विश्वास से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”