Royal Enfield Flying Flea S6 में क्या है खास। (सौ. Royal)
Royal Enfield Flying Flea S6: EICMA 2025 में Royal Enfield ने कई नए प्रोडक्ट्स के साथ खूब सुर्खियाँ बटोरीं। इन्हीं में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाला मॉडल था Flying Flea S6 (FF.S6)। यह ब्रांड की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड के तहत पेश की गई एक स्क्रैम्बलर-स्टाइल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसे खास तौर पर अर्बन राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी इसे भारत में 2026 के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि C6 अभी टेस्टिंग फेज में है और इसे कई बार परीक्षण के दौरान देखा भी जा चुका है।
Flying Flea FF.S6 एक दमदार हार्डवेयर सेटअप के साथ आती है। इसमें अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क और चेन फाइनल ड्राइव शामिल है। बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर व्हील दिया गया है, जो आम तौर पर ऑफ-रोड-ओरिएंटेड मशीनों में देखा जाता है। लंबी यात्रा वाली सस्पेंशन और एंड्यूरो-स्टाइल सीट इसे विभिन्न सतहों पर चलाने के दौरान बेहतर आराम प्रदान करती है।
कठिन और फिसलन भरी सतहों पर बेहतर नियंत्रण के लिए बाइक में Off-Road Ride Mode दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डुअल-चैनल ABS मौजूद है, जिसे चाहें तो डी-एक्टिवेट भी किया जा सकता है। यह फीचर उन राइडर्स के लिए बेहद उपयोगी होगा जो एडवेंचर-स्टाइल राइडिंग पसंद करते हैं।
C6 की तरह ही FF.S6 में भी फिन्ड मैग्नीशियम बैटरी केस दिया गया है। यह न केवल बाइक को एक आकर्षक और अलग लुक देता है, बल्कि वजन कम करने और थर्मल मैनेजमेंट को भी बेहतर बनाता है।
S6 के केंद्र में कंपनी का खुद का विकसित किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे ट्रेडिशनल राउंड TFT स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर लगा है, जो बाइक को 4G, Bluetooth और Wi-Fi कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इससे नेविगेशन, मीडिया और व्हीकल इंफॉर्मेशन तक पहुंचना बेहद आसान हो जाता है।
ये भी पढ़े: Renault Duster की भारत में धमाकेदार वापसी तय, नई जनरेशन में मिलेगा बड़ा अपडेट और दमदार लुक
बाइक में Voice Assist फीचर भी शामिल है, जो राइडर के स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर हैंड्स-फ्री ऑपरेशन की सुविधा देता है। इसकी उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स एक इन-हाउस Vehicle Control Unit (VCU) और NXP माइक्रोकंट्रोलर्स द्वारा नियंत्रित होती हैं, जो पावर डिलीवरी और ट्रैक्शन को मैनेज करते हैं।
यह इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स को सपोर्ट करती है। साथ ही स्मार्टफोन ऐप और स्मार्टवॉच से कनेक्ट होकर कीलेस एंट्री, राइड मोड एडजस्टमेंट्स और चार्जिंग डायग्नॉस्टिक्स जैसी सुविधाएँ भी देती है। इन खूबियों के चलते FF.S6 को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक प्रीमियम और हाई-टेक विकल्प माना जा रहा है।