Type-C (Source. Freepik)
Type-C Port Use: आज के दौर में स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, ईयरबड्स और कई अन्य गैजेट्स में Type-C पोर्ट आम हो चुका है। अधिकतर यूजर्स इसे सिर्फ फोन चार्ज करने तक ही सीमित मानते हैं, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है। यह छोटा-सा पोर्ट आपके फोन को मल्टीटास्किंग डिवाइस में बदलने की ताकत रखता है। अगर आप भी अब तक Type-C पोर्ट का इस्तेमाल केवल चार्जिंग के लिए कर रहे थे, तो अब इसके छुपे हुए फायदे जान लीजिए।
आजकल कई नए स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं। इसका मतलब यह है कि आपका फोन सिर्फ चार्ज नहीं होगा, बल्कि दूसरों को भी चार्ज कर सकता है। Type-C टू Type-C केबल की मदद से आप अपने ईयरबड्स, स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड को सीधे फोन से चार्ज कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आपका स्मार्टफोन ही पावर बैंक की तरह काम करने लगता है।
हालांकि Quick Share या AirDrop जैसे फीचर्स से डेटा भेजना आसान है, लेकिन जब बात बड़ी फाइल्स या वीडियो ट्रांसफर की आती है, तो ये तरीके धीमे साबित होते हैं। ऐसे में Type-C पोर्ट बेहद काम का है। दो स्मार्टफोन को Type-C टू Type-C केबल से कनेक्ट करते ही हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर शुरू हो जाता है, वो भी बिना इंटरनेट के।
Type-C पोर्ट की सबसे खास बात यह है कि यह आपके फोन को एक छोटे कंप्यूटर में बदल सकता है। इस पोर्ट में USB या ब्लूटूथ डोंगल लगाकर आप वायरलेस कीबोर्ड और माउस कनेक्ट कर सकते हैं। अगर कभी फोन की टचस्क्रीन खराब हो जाए, तब भी आप कीबोर्ड-माउस की मदद से फोन को आसानी से चला सकते हैं। ऑफिस वर्क और प्रेजेंटेशन के लिए भी यह फीचर काफी उपयोगी है।
ये भी पढ़े: अब इमरजेंसी में नहीं भटकेगी मदद: उत्तर प्रदेश में एक्टिव हुई Android Emergency Location Service
अगर आप मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर फिल्में और वेब सीरीज देखकर थक चुके हैं, तो Type-C पोर्ट आपके लिए समाधान है। कई स्मार्टफोन Type-C के जरिए वीडियो आउटपुट सपोर्ट करते हैं। HDMI टू Type-C केबल से फोन को सीधे टीवी या मॉनिटर से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके बाद फोन का पूरा कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर देखा जा सकता है, जिससे देखने का अनुभव और भी शानदार हो जाता है।
Type-C पोर्ट सिर्फ एक चार्जिंग स्लॉट नहीं, बल्कि आपके स्मार्टफोन की असली ताकत है। सही एक्सेसरी और केबल का इस्तेमाल कर आप इसके फीचर्स का पूरा फायदा उठा सकते हैं। टेक्नोलॉजी का सही ज्ञान आपको न सिर्फ समय बचाता है, बल्कि आपके डिवाइस को और भी स्मार्ट बना देता है।