Royal Enfield Goan Classic 350 (Source. Royal)
Royal Enfield New Bike Price: देश की मशहूर परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल Goan Classic 350 का 2026 एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह बाइक उन राइडर्स को ध्यान में रखकर अपडेट की गई है, जो रेट्रो लुक के साथ मॉडर्न फीचर्स भी चाहते हैं। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,19,787 रुपये तय की है।
Royal Enfield का कहना है कि 2026 Goan Classic 350 में कुछ ऐसे अहम बदलाव किए गए हैं, जो राइडिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इस नए मॉडल का सबसे बड़ा अपडेट असिस्ट एंड स्लिपर क्लच है।
इस फीचर से गियर बदलना ज्यादा स्मूद हो जाता है, डाउनशिफ्टिंग के दौरान बाइक पर कंट्रोल बेहतर रहता है और क्लच लीवर दबाने में कम ताकत लगती है। यह फीचर खासतौर पर ट्रैफिक और लंबी राइड के दौरान काफी फायदेमंद साबित होता है।
नई Goan Classic 350 में दिया गया USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट अब अपग्रेड कर दिया गया है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा के दौरान मोबाइल या अन्य डिवाइस चार्ज रखना आसान हो जाता है।
डिजाइन के मामले में रॉयल एनफील्ड ने कोई समझौता नहीं किया है। Goan Classic 350 अपने सिग्नेचर बॉबर स्टाइल में ही आती है। इसमें सिंगल फ्लोटिंग सीट, व्हाइटवॉल एल्यूमिनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, चॉपर-स्टाइल फेंडर, स्लैश-कट एग्जॉस्ट और मिड-एप हैंडलबार दिए गए हैं। यह सभी एलिमेंट्स बाइक को कस्टम और प्रीमियम लुक देते हैं।
ये भी पढ़े: 1 लाख की कार का सपना क्यों टूटा? रतन टाटा की Tata Nano कहां चूक गई
इंजन की बात करें तो इसमें पहले जैसा ही 349cc का एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो आरामदायक क्रूजिंग के लिए जाना जाता है।
2026 Royal Enfield Goan Classic 350 अब देशभर के डीलरशिप पर उपलब्ध है।