Rapido, Ola, Uber की बाइक सेवा फिर हुई शुरू। (सौ. Design)
Bengaluru Bike Taxi: बेंगलुरु के लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। लंबे समय से बंद पड़ी Rapido और Ola-Uber की बाइक टैक्सी सर्विस को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। गुरुवार, 21 अगस्त से यह सर्विस शहर में फिर से चालू हो गई है। यही नहीं, कर्नाटक के कई अन्य शहरों में भी कैब सर्विस प्रोवाइडर्स ने अपनी बाइक टैक्सी सेवाओं की शुरुआत कर दी है।
Rapido और Uber की बाइक टैक्सी सर्विस की वापसी कर्नाटक हाईकोर्ट के ताज़ा फैसले के बाद हुई है। अदालत ने सरकार को आदेश दिया है कि बाइक टैक्सी को बंद करने के बजाय इसके लिए ठोस नियम बनाए जाएं। हालांकि, अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई नया दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है, लेकिन Rapido, Ola और Uber के मोबाइल ऐप पर फिर से बाइक टैक्सी बुक करने का विकल्प उपलब्ध हो गया है। कोर्ट का मानना है कि “बाइक टैक्सी को पूरी तरह बंद करना उचित नहीं है, इसे नियमन के तहत संचालित किया जाना चाहिए।”
Ola और Rapido की अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि बाइक टैक्सी सीधे तौर पर लोगों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी सेवा है। अदालत ने साफ कहा कि “कोई भी व्यवसाय तब तक मान्य है जब तक वह नियमों और कानूनों का पालन करता है।” कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान में देश के 13 राज्यों में बाइक टैक्सी सेवा कानूनी तौर पर संचालित हो रही है और यह संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ग) के अंतर्गत संरक्षित अधिकार भी है। अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि 22 सितंबर तक बाइक टैक्सी से संबंधित नियम तैयार कर लिए जाएं।
ये भी पढ़े: साल 2025 में लॉन्च होंगी दमदार कारें, जानिए पूरी लिस्ट
सुनवाई के दौरान अदालत ने स्पष्ट किया कि जब तक राज्य सरकार बाइक टैक्सी के लिए ठोस नियम नहीं बना लेती, तब तक इन कंपनियों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं, सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि “राज्य इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रहा है, लेकिन अभी नए नियम लाने की कोई तात्कालिक योजना नहीं है।”
बेंगलुरु में बाइक टैक्सी हमेशा से सस्ता और सुविधाजनक सफर करने का लोकप्रिय साधन रही है। यहां करीब 6 लाख से अधिक बाइकें टैक्सी सेवाओं के रूप में चलती हैं। हालांकि, पिछले कई सालों से इसकी वैधता को लेकर विवाद चलता रहा है। इस साल अप्रैल में कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब तक सरकार स्पष्ट नियम नहीं बनाती, तब तक यह सेवा बंद रहेगी और इसके लिए जून तक का समय दिया गया था। अब नए फैसले के बाद एक बार फिर यह सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई है।