Ola Electric Roadster X Plus का स्टाल है शानदार।(सौ. Ola)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में बड़ा धमाका करते हुए Ola Electric ने अपनी नई Roadster X Plus इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों का ऐलान कर दिया है। यह बाइक ₹1,05,000 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,55,000 रखी गई है। कंपनी ने यह कीमतें इंट्रोडक्टरी तौर पर पेश की हैं।
Ola की यह इलेक्ट्रिक बाइक Gen 3 प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें दो बैटरी पैक वेरिएंट मिलते हैं—4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट। बाइक में 11 किलोवाट पीक पावर मोटर दी गई है, जिससे यह 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार महज 2.7 सेकंड में पकड़ सकती है।
बड़े बैटरी पैक के साथ कंपनी 501 किलोमीटर की IDC रेंज का दावा कर रही है। इसके अलावा, बाइक को तीन राइडिंग मोड्स में पेश किया गया है।
Ola ने Roadster X Plus के साथ ही Roadster X को भी तीन अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शंस में लॉन्च किया है—2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट। यह बाइक 7 किलोवाट पीक पावर मोटर के साथ आती है, जिसकी टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा है। यह 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड महज 3.1 सेकंड में पकड़ लेती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ओला इलेक्ट्रिक पहले से ही भारतीय EV मार्केट में एक बड़ा नाम बन चुका है। कंपनी लगातार नई तकनीक और बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च कर रही है। Roadster X Plus और Roadster X की लॉन्चिंग के साथ ही Ola ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है।