NueGo ने किया बड़ा काम। (सौ. Nuego)
ग्रीनसेल मोबिलिटी की NueGo सेवा ने देशभर में 100 से अधिक शहरों को जोड़ते हुए भारत का सबसे बड़ा इंटरसिटी इलेक्ट्रिक कोच नेटवर्क बनने की उपलब्धि हासिल कर ली है। पर्यावरण के अनुकूल और आरामदायक सफर प्रदान करने के उद्देश्य से, NueGo लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने देश के उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ते हुए 7 नई रूट्स शुरू की हैं।
NueGo ने जिन नए मार्गों पर सेवा शुरू की है, उनमें जयपुर-कोटा, दिल्ली-हिसार, अमृतसर-जम्मू, इंदौर-रतलाम, हैदराबाद-कर्नूल और बेंगलुरु-मैसूर जैसे व्यस्त मार्ग शामिल हैं। ये नए रूट्स कंपनी की पहले से मौजूद नेटवर्क को और अधिक मज़बूत करते हैं, जिससे NueGo इंटरसिटी इलेक्ट्रिक यात्रा में एक अग्रणी ब्रांड बनकर उभरा है।
GreenCell Mobility के सीईओ एवं एमडी देवेंद्र चावला ने कहा, “हमें भारत को सतत मोबिलिटी की ओर ले जाने में अग्रणी भूमिका निभाने पर गर्व है। आज हमारे पास 100 से अधिक रूट्स हैं जो देश के प्रमुख शहरों और क्षेत्रों को जोड़ते हैं। NueGo पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी और बेहतरीन यात्रा अनुभव को एक साथ लाकर इंटरसिटी यात्रा के नए मानक स्थापित कर रहा है। हमारी बढ़ती पहुंच हमारे क्लीन एंड ग्रीन फ्यूचर के विजन को मजबूती देती है।”
NueGo की सभी बसें 100% इलेक्ट्रिक हैं जो किसी भी प्रकार का टेलपाइप उत्सर्जन नहीं करतीं। ये बसें 250 किलोमीटर से अधिक की दूरी एक बार चार्ज में तय कर सकती हैं और इनकी डिजाइनिंग में सुरक्षा, समयबद्धता और आराम को प्राथमिकता दी गई है। कंपनी के अनुसार, हर बस को नियमित सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है जिससे यात्रियों को सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा मिले।
2022 में लॉन्च हुई NueGo आज 450 से अधिक डेली डिपार्चर ऑफर करती है। इसके प्रीमियम फीचर्स में प्रशिक्षित स्टाफ, उन्नत सुरक्षा तकनीकें और कुछ शहरों में एयरपोर्ट-जैसे लाउंज की सुविधाएं भी शामिल हैं।