mparivahan की मदद से बनेगे कई काम। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: आज के डिजिटल युग में हर चीज़ स्मार्ट हो चुकी है — ऐसे में गाड़ी के कागज़ और चालान से जुड़े झंझट भी अब पुराने जमाने की बात होने जा रही है। भारत सरकार ने एक ऐसा डिजिटल ऐप लॉन्च किया है जो वाहन चालकों की जिंदगी को बेहद आसान बना देगा। यह ऐप न केवल चालान से बचाएगा बल्कि आपके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी एक जगह संभालकर रखेगा।
सरकार द्वारा जारी किया गया यह ऐप है ‘mParivahan’। यह ऐप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य है डिजिटल माध्यम से लोगों को वाहन संबंधित सेवाएं देना।
mParivahan ऐप की मदद से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC), प्रदूषण प्रमाणपत्र और बीमा जैसी सभी डिटेल्स को डिजिटल रूप में स्टोर कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जांच के दौरान यदि आप फिजिकल डॉक्यूमेंट्स साथ नहीं लाए हैं, तो आप इस ऐप में सेव दस्तावेज़ दिखाकर चालान से बच सकते हैं। सरकार ने इसे पूरी तरह वैध और मान्य दस्तावेज माना है।
इस ऐप की खास बात यह है कि यह आपके सभी व्हीकल डॉक्यूमेंट्स को एक प्लेटफॉर्म पर सेव करके रखता है। इससे आपको हर बार पर्स या फाइल में कागज़ ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, आप ऐप के जरिए चालान चेक कर सकते हैं, नए लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आरसी व बीमा की वैधता भी जांच सकते हैं।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“डिजिटल इंडिया अभियान के तहत हम नागरिकों को स्मार्ट और सुरक्षित सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रहे हैं,” – सड़क परिवहन मंत्रालय अब समय है पुराने दस्तावेजों को घर पर छोड़कर स्मार्ट बनिए और mParivahan जैसे डिजिटल टूल्स का उपयोग कीजिए।