
Honda ZR-V (Source. Honda)
Honda Elevate Facelift 2026: होंडा मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार को लेकर अपनी रणनीति पहले ही साफ कर दी थी। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 2030 तक कुल 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियां भी शामिल होंगी। इसी योजना के तहत होंडा अपनी पॉपुलर SUV एलिवेट का फेसलिफ्ट वर्जन 2026 में उतारने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी की पहली हाइब्रिड SUV होंडा ZR-V भी भारत में दस्तक दे सकती है। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि इन दोनों गाड़ियों में आपको क्या-क्या नया मिलने वाला है।
अपडेटेड होंडा एलिवेट फेसलिफ्ट के 2026 की दूसरी छमाही में शोरूम पहुंचने की उम्मीद है। SUV के फ्रंट और रियर डिजाइन में हल्के बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा फ्रेश नजर आएगा। केबिन को और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
मौजूदा टॉप वेरिएंट में पहले से ही 10.25-इंच टचस्क्रीन, Honda Sensing ADAS, ऑटो-डिमिंग IRVM, लेदरेट सीट्स, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें फेसलिफ्ट में भी बरकरार रखा जाएगा।
2026 एलिवेट फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 बीएचपी की पावर देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड होगा, जबकि V वेरिएंट से ऊपर 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। इसकी संभावित कीमत 11.50 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े: मेट्रो से उतरते ही मिलेगी कैब-ऑटो-बाइक टैक्सी, DMRC की नई सेवा से यात्रियों की बड़ी टेंशन खत्म
होंडा की ZR-V भारत में कंपनी की पहली हाइब्रिड SUV होगी, जिसे 2026 के आखिर में CBU रूट के जरिए लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगी, जो मिलकर 184PS की पावर जनरेट करती हैं। यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 7.8 से 8 सेकंड में पकड़ सकती है।
4.56 मीटर लंबी ZR-V में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 10.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Bose का 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और पावर एडजस्टेबल सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 50 से 60 लाख रुपये के बीच हो सकती है।






