
Delhi metro (Source. Freepik)
Cab Booking From Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए 31 जनवरी 2026 से एक नई और बेहद काम की सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके तहत दिल्ली के 10 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर ‘इंटीग्रेटेड लास्ट-माइल कनेक्टिविटी’ की सुविधा दी जाएगी। अब मेट्रो से उतरते ही यात्रियों को स्टेशन के बाहर ऑटो या कैब ढूंढने की झंझट नहीं रहेगी। एक क्लिक में बाइक टैक्सी, ऑटो रिक्शा और कैब बुक की जा सकेगी।
DMRC ने इस नई सुविधा के लिए ‘सहकार टैक्सी को-ऑपरेटिव लिमिटेड’ (STCL) के साथ समझौता (MoU) किया है, जो ‘भारत टैक्सी’ नाम से मोबाइल ऐप संचालित करती है। इस पहल की सबसे खास बात यह है कि ‘भारत टैक्सी’ ऐप को दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ‘Sarthi’ ऐप के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। इससे यात्री मेट्रो यात्रा से लेकर लास्ट-माइल तक की पूरी बुकिंग और प्लानिंग एक ही ऐप पर कर सकेंगे, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
इस पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के भीड़भाड़ वाले और प्रमुख इलाकों के पास स्थित 10 मेट्रो स्टेशनों को चुना गया है। इनमें
अक्सर मेट्रो स्टेशनों के बाहर ऑटो और टैक्सी चालक मनमाना किराया मांगते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। DMRC की इस नई सेवा से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। ऐप के जरिए बुकिंग करने पर यात्रियों को पहले ही सटीक किराया पता चल जाएगा। इससे न सिर्फ अतिरिक्त पैसे देने से बचाव होगा, बल्कि अधिकृत प्लेटफॉर्म होने के कारण सुरक्षा और भरोसेमंद सफर भी सुनिश्चित होगा।
ये भी पढ़े: UPI से पैसा कट गया और पेमेंट फेल? घबराइए नहीं, 48 घंटे में ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड
31 जनवरी से शुरू होने वाले इस पायलट फेज के दौरान DMRC अधिकारी यात्रियों की प्रतिक्रिया, सेवा की गुणवत्ता और ट्रैफिक पर पड़ने वाले असर का गहन अध्ययन करेंगे। अगर यह योजना सफल रहती है, तो आने वाले समय में इस सुविधा का विस्तार दिल्ली-NCR के अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी किया जाएगा। इससे मेट्रो यात्रियों के लिए घर या दफ्तर तक पहुंचना और भी आसान, किफायती और तनावमुक्त हो जाएगा।






