Skoda Kodiaq India की क्या है कीमत। (सौ. Skoda)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी पॉपुलर काइलैक रेंज की सफलता के बाद देश में अपनी नई पीढ़ी की फ्लैगशिप 4×4 एसयूवी – स्कोडा कोडिएक – लॉन्च कर दी है। यह SUV अब पहले से ज्यादा लंबी, अधिक पावरफुल और फीचर्स से भरपूर है। इसकी कीमत की शुरुआत ₹46.89 लाख (एक्स-शोरूम) से होती है और डिलीवरी 2 मई से शुरू होगी।
नई कोडिएक में 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 150 किलोवाट की पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जो शानदार स्मूथनेस और परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इस SUV को MQB37 EVO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह दो वैरिएंट्स – स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके – में उपलब्ध है।
इसमें नए एलईडी क्रिस्टलिनियम हेडलैंप्स, वेलकम इफेक्ट, डार्क क्रोम या ब्लैक एक्सेंट्स और 6 आकर्षक रंग विकल्प मिलते हैं। इंटीरियर में ऑल-ब्लैक या कोनिक लेदर अपहोल्स्ट्री, 32.77 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट मल्टी-डायल्स, न्यूमेटिक मसाज सीट्स, और 13-स्पीकर 725W Canton साउंड सिस्टम शामिल हैं।
7 सीटर SUV होने के बावजूद, यह 281 लीटर से 1,976 लीटर तक का बूट स्पेस देती है। व्हीलबेस 2,791 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी है, जो इसे हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन बनाता है।
इस SUV में 9 एयरबैग्स, पैनोरमिक सनरूफ, स्लाइडिंग सनब्लाइंड्स और एडवांस सेफ्टी पैकेज शामिल हैं। कंपनी 5 साल या 1.25 लाख किमी की वारंटी, 10 साल की फ्री रोडसाइड असिस्टेंस और पहले साल के लिए मुफ्त मेंटेनेंस पैकेज दे रही है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“नई कोडिएक हमारे प्रीमियम प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूती देती है। यह उन ग्राहकों के लिए आदर्श है जो लग्ज़री और दमदार परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं।”