Royal Enfield में आया नया खास। (सौ. Royal)
Royal Enfield Bullet 650 Debut: भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield अपनी सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक बाइक लाइन Bullet को एक नए अंदाज में पेश करने जा रही है। कंपनी 4 नवंबर 2025 को इटली के मिलान में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल शो EICMA 2025 में अपनी नई Bullet 650 का ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड की विरासत और आधुनिकता का अनोखा संगम मानी जा रही है।
Royal Enfield ने एक टीज़र वीडियो जारी कर इस लॉन्च की पुष्टि की है, जिसका कैप्शन है “A new chapter in motorcycling’s oldest legacy” यानी “मोटरसाइकिल की सबसे पुरानी विरासत में एक नया अध्याय।” इस टैगलाइन से साफ है कि कंपनी अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए, उसे नए दौर की तकनीक के साथ जोड़ने जा रही है।
नई Bullet 650 में पारंपरिक बुलेट की झलक को पूरी तरह कायम रखते हुए कई आधुनिक अपडेट्स जोड़े गए हैं।
टीज़र में झलकता इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगभग Classic 650 जैसा है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले दी गई है, जो ओडोमीटर और फ्यूल गेज की जानकारी दिखाएगी। इसमें एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर दिए गए हैं, जबकि ट्रिपर नेविगेशन पॉड (टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन) एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध हो सकता है।
नई बुलेट में कंपनी का प्रसिद्ध 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर-असिस्ट क्लच दिया गया है, जिससे गियर शिफ्टिंग और भी स्मूथ होगी। हालांकि, बुलेट के क्लासिक राइडिंग अनुभव को ध्यान में रखते हुए इंजन को थोड़ा ‘सॉफ्ट ट्यून’ किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: Hybrid Cars: माइलेज की बादशाह, हर महीने कराएं हजारों की बचत
Royal Enfield की यह नई Bullet 650 उन राइडर्स के लिए परफेक्ट है जो क्लासिक लुक और आधुनिक परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं। यह मॉडल सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मोटरसाइकिल मार्केट में भी एक बड़ा प्रभाव डालने वाली है।