Maruti Suzuki का दबदबा। (सौ. Design)
Make In India Suzuki India: भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त तरक्की की है। एक समय था जब यहां कारें इम्पोर्ट पर निर्भर थीं, लेकिन मेक-इन-इंडिया विजन की वजह से आज भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करता है, बल्कि दुनियाभर में कारें एक्सपोर्ट भी करता है। इस रेस में मारुति सुजुकी सबसे आगे निकल चुकी है।
मारुति सुजुकी, जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है। दिलचस्प बात यह है कि अब सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा कारें भारत में बनाती है।
इससे साफ है कि भारत अब सुजुकी का ग्लोबल प्रोडक्शन हब बन चुका है।
सुजुकी की ग्लोबल सेल्स में भी भारत का सबसे बड़ा योगदान है।
इस आंकड़े से साफ है कि सुजुकी की सबसे बड़ी मार्केट अब भारत है और यहां बनी गाड़ियां ही दुनियाभर में एक्सपोर्ट की जाती हैं।
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन भारत को लंबे समय तक अपना मुख्य ऑटोमोबाइल हब बनाने की तैयारी में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि आने वाले 56 सालों में वह करीब 70,000 करोड़ रुपये का निवेश भारत में करेगी।
ये भी पढ़े: 20 हजार की सैलरी पर कौन सी बाइक खरीदना होगा बेहतर विकल्प?
भारत ने अपनी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से दुनियाभर को यह दिखा दिया है कि यहां न सिर्फ घरेलू जरूरतें पूरी की जा सकती हैं, बल्कि एक्सपोर्ट के जरिए ग्लोबल मार्केट पर भी कब्जा किया जा सकता है। मारुति सुजुकी इस सफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसने जापान को भी पीछे छोड़ते हुए भारत को अपना सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बना लिया है।