Mahindra's electric SUV में क्या कुछ है खास। (सौ. Mahindra)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: महिंद्रा ने इस साल की शुरुआत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी BE6 और XEV 9e को भारतीय बाजार में पेश किया था। इन गाड़ियों के लॉन्च होते ही ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। खास बात यह है कि फरवरी 2025 में ही महिंद्रा ने इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुल 3,196 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिससे इनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बीते महीने महिंद्रा ने BE6 और XEV 9e के लिए बुकिंग ओपन की थी, और महज 24 घंटे के अंदर ही 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई। इनमें से 56% बुकिंग XEV 9e के लिए, जबकि 44% बुकिंग BE6 के लिए दर्ज की गई। यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय बाजार में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा डिमांड बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट्स की रही। बुकिंग के 73% हिस्से में टॉप-एंड पैक 3 मॉडल्स शामिल हैं।
महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बेहतर बैटरी पैक और लंबी रेंज के साथ पेश किया है।
इन दोनों गाड़ियों को लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे ग्राहकों का भरोसा और भी बढ़ गया है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिंद्रा ने घोषणा की है कि मार्च 2025 से BE6 और XEV 9e के टॉप-एंड मॉडल्स की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी की यह नई ईवी लाइनअप भारतीय बाजार में एक नया ट्रेंड सेट करने की पूरी क्षमता रखती है।