Mahindra ने सेट किया रिकॉर्ट। (सौ. Mahindra)
Mahindra Electric SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में महिंद्रा ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत साबित कर दी है। कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवीज़ BE 6 और XEV 9e ने लॉन्च के केवल 5 महीनों में ही 20,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। खास बात यह है कि इन गाड़ियों ने अब तक भारतीय सड़कों पर 9.3 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है, जो साफ दर्शाता है कि भारतीय ग्राहक अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिक भरोसा जता रहे हैं।
महिंद्रा BE 6 और XEV 9e को INGLO प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। ये एसयूवीज़ 500+ किलोमीटर की रियल-वर्ल्ड रेंज ऑफर करती हैं। वहीं, डीसी फास्ट चार्जिंग की मदद से इन्हें मात्र 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अब ईवी से लंबी हाईवे ट्रिप्स भी बिना चिंता पूरी की जा सकती हैं।
इन एसयूवीज़ में फ्लैट-फ्लोर डिजाइन और लंबा व्हीलबेस दिया गया है, जिससे यात्रियों को अधिक स्पेस और आराम मिलता है। बड़ा बूट स्पेस लंबी यात्राओं को आसान बनाता है। साथ ही, 5 लिंक इंडिपेंडेंट रियर सस्पेंशन भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यून किया गया है, जिससे ड्राइविंग और भी स्मूद हो जाती है।
महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कारें पावर के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। ये एसयूवी 282 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करती हैं और केवल 6.7 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती हैं। इनकी टॉप स्पीड 200 km/h से अधिक है। टेक्नोलॉजी की बात करें तो इनमें लेवल 2+ ADAS, ट्रिपल-स्क्रीन कॉकपिट, 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और सेल्फ-पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़े: Tata Punch हुई और सस्ती: अब कम कीमत में मिलेगी पॉकेट SUV
महिंद्रा BE 6 और XEV 9e की रनिंग कॉस्ट बेहद किफायती है। इनका खर्च केवल ₹1.1 से ₹1.8 प्रति किलोमीटर आता है, जबकि पेट्रोल-डीजल एसयूवीज़ पर यह काफी ज्यादा होता है। कंपनी का अनुमान है कि ग्राहक पारंपरिक इंजन वाली गाड़ियों की तुलना में इन इलेक्ट्रिक एसयूवीज़ से 5 साल में लगभग ₹12 लाख की बचत कर सकते हैं।
अगर घरेलू चार्जिंग की औसत दरों के हिसाब से देखें तो इसकी रनिंग कॉस्ट लगभग ₹1.80 प्रति किलोमीटर बैठती है। वहीं, प्रतिदिन 60 किलोमीटर ड्राइविंग और ₹10 प्रति यूनिट बिजली की दर पर BE 6 मात्र ₹1.06 प्रति किलोमीटर में चलती है।
महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e ने भारतीय ग्राहकों के बीच न केवल भरोसा जीता है बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के भविष्य की दिशा भी साफ कर दी है। किफायती ड्राइविंग, लंबी रेंज और एडवांस्ड फीचर्स के साथ ये एसयूवीज़ आने वाले समय में ईवी मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।