Mahindra Thar पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. महिंद्रा की पांच दरवाजे वाली Thar Roxx आने के बाद तीन दरवाजे वाली महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड अब कम हो चुका है। अब इस एसयूवी को आप 3 लाख तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने यानी कि अक्टूबर में इस एसयूवी पर 1 लाख 60 हजार की छूट दी गई थी, लेकिन अब डिस्काउंट डबल कर दिया गया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिस्काउंट डीलरशिप के स्टॉक पर निर्भर करता है। इसके अलावा थार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट स्पेशल एडिशन वाले मॉडल Thar Earth Edition पर मिल रहा है। Mahindra Thar आपको 4*4 और 4*2 ऑप्शन में दी जाएगी। इस SUV में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, जो 150 bhp की पावर जेनरेट करता है।
वहीं दूसरी तरफ डीजल वेरिएंट 130 bhp की पावर जेनरेट करता है और दोनों ही मॉडल 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस में आपको मिलने वाले हैं। 4*2 वाले वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाता है, जो 116 bhp की पावर जेनरेट करता है और मॉडल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
ये भी पढ़े: WhatsApp ने नए फीचर को किया इंट्रोड्यूस, Sticker Prompt की मदद से होगा ये काम
पांच दरवाजे वाली थार रॉक्स की लॉन्च के पहले थार का वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा था, लेकिन अब 4*4 वाले मॉडल का वेटिंग पीरियड 3 महीने से कम कर दिया गया है। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि थ्री डोर वाले ग्राहक पांच दरवाजे वाले थार रॉक्स की ओर शिफ्ट हो जाएंगे। जहां एक ओर थ्री डोर थार का वेटिंग पीरियड कम हो गया है, वहीं दूसरी तरफ 5 डोर वाले मॉडल के भी कुछ वेरिएंट की वेटिंग पीरियड को 18 महीने तक पहुंचा दिया गया है।
ये भी पढ़े: हैकर्स ने निकाला पैसे कमाने का नया तरीका, Smartphone यूजर्स हो जाएं सावधान
महिंद्रा थार की कीमत 11 लाख 35 हजार रुपए से शुरू होती है। यह दाम इस एसयूवी की बेस वेरिएंट का है। वहीं दूसरी तरफ इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट की कीमत 17 लाख 60 हजार तक जाती है। इस प्राइस रेंज में थार एसयूवी की सीधी टक्कर Maruti Suzuki Jimny और Force Gurkha जैसी गाड़ियों के साथ होती है।