ब्राउन चावल और सामक चावल में अंतर (सौ. डिजाइन फोटो)
Brown Vs Samak Rice: अच्छी सेहत के लिए खानपान बेहद जरूरी होता है। कई बार अनुचित खानपान की वजह से हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। चावल खाने के शौकीन तो अक्सर कई लोग होते है लेकिन सफेद चावल का सेवन कई मामलों में सेहतमंद नहीं होता है। चावल का अत्यधिक सेवन करने से नुकसान होते है तो लोग ब्राउन राइस और सामक चावल का सेवन करते है। इन दोनों चावल में से सेहत के लिए कौन से चावल बेस्ट रहेंगे इसके बारे में हमें जानना चाहिए।
हेल्थ एक्सर्ट के अनुसार, ब्राउन राइस और सामक चावल के अंतर्गत कई तरह के पोषक तत्व समाए होते है।
ब्राउन राइस और सामक राइस दोनों का सेवन करने से ही फायदे आपको काफी सारे मिलेंगे। वजन को कंट्रोल करने और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आप ब्राउन राइस का सेवन कर सकते है। इस ब्राउन राइस को नियमित खाने से पाचन आपका दुरुस्त रहता है।
ये भी पढ़ें- लंबे समय तक इंटरमिटेंट फास्टिंग का तरीका कहीं पहुंचा ना दें आपको इन बीमारियों का खतरा, जानिए
वहीं पर सामक चावल का सेवन करने से भी फायदे काफी सारे है। वजन कम करने वालों को सामक चावल का सेवन करना चाहिए। इसके लिए आप अपनी जरूरत के अनुसार चावल का सेवन करते है तो ज्यादा फायदेमंद होता है।