Mahindra Thar Roxx (सौ. Mahindra)
Mahindra Thar Roxx के लॉन्च के बाद 3-डोर मॉडल पर डिस्काउंट मिलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही फेस्टिव सीजन डीलरशिप ग्राहकों के फायदे के लिए कई जोरदार बेनिफिट्स लेकर आया है जो ग्राहकों की बचत करने वाला है। लेकिन एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन वाले मॉडलों को सितंबर में डिस्काउंट नहीं मिलने वाला है। हालांकि महिंद्रा पोर्टफोलियो को जोरदार फायदे मिलने वाला है।
महिंद्रा के एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल XUV400 पर सितंबर महीने में भारी छूट मिल रही है, हालांकि यह केवल टॉप-स्पेक EL Pro में ही देखने को मिलेगा, जिसमें 39.4kWh बैटरी और फास्ट 7.2kW चार्जर है और कुल लाभ के साथ छूट 3 लाख रुपये तक मिलने वाली है। XUV400 EL Pro 34.5kWh बैटरी यूजर्स के लिए मौज़ूद होगा। महिंद्रा की EV सीधे तौर पर Tata Nexon EV को टक्कर देते देखी जा रही है। XUV400 की कीमत पर ध्यान दें तो ये 16.74 लाख से 17.49 लाख रुपये के बीच होने वाली है।
ये भी पढ़े: Cyber Crime में लगातार हो रही बढ़ोतरी, डिजिटल धोखाधड़ी में 85% शिकायतें दर्ज
महिंद्रा थार 3-डोर के लगभग सभी वेरिएंट पर ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक छूट मिलने वाली है; जिसमें से एंट्री-लेवल AX OPT 2WD, डीजल-मैनुअल रूप में उपलब्ध होगा और इस पर 1.36 लाख रुपये से कम छूट है। थार 118hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ जो मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, 152hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 132hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ देखा जाएगा, दोनों ही मॉडल के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑप्शनल 4×4 तकनीक वाले हैं। थार की मौजूदा कीमत 11.35 लाख से 17.60 लाख रुपये के बीच है।
ये भी पढ़े: WhatsApp में होंगे बड़े बदलाव, इस दिक्कत से मिलेगा छुटकारा
दो वैरिएंट – एस और एस11 जो कि 13.62 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये के बीच मिलने वाले हैं, स्कॉर्पियो क्लासिक के दोनों मॉडल पर सितंबर महीने में कुल 20,000 रुपये तक का लाभ और छूट मिलने वाला है।