BE6 और XEV 9e में क्या है खास। (सौ. Mahindra)
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही महिंद्रा ने अपने दो प्रमुख मॉडल्स — BE6 और XEV 9e के लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स को अब और किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। खास बात यह है कि अब इन दोनों गाड़ियों के Pack Two वेरिएंट्स में भी बड़ी 79kWh बैटरी मिलेगी, जो पहले केवल टॉप-एंड Pack Three वेरिएंट में ही दी जाती थी।
यह कदम खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए उठाया गया है जो ज्यादा फीचर्स की जरूरत नहीं रखते लेकिन बेहतर रेंज चाहते हैं। अब उन्हें टॉप वेरिएंट के मुकाबले कम कीमत में लंबी रेंज वाली SUV का विकल्प मिल रहा है, जिससे 3.4 से 4 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
Mahindra BE6 और XEV 9e के Pack Two वेरिएंट्स में अब दो बैटरी विकल्प मिलते हैं:
किआ की नई इलेक्ट्रिक SUV Syros EV की रोड टेस्टिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च
महिंद्रा ने पुष्टि की है कि BE6 और XEV 9e के Pack Two लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स की डिलीवरी जुलाई 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। वहीं, जिन्होंने पहले ही बुकिंग कर रखी है, उन्हें अपनी बुकिंग को 79kWh Pack Two में अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा। यह कदम दिखाता है कि महिंद्रा अब मिड-सेगमेंट ग्राहकों को भी प्रीमियम परफॉर्मेंस और लंबी रेंज देने के लिए प्रतिबद्ध है, और वो भी बिना एक्स्ट्रा फीचर्स के दबाव के।