Car Service Tips जो आपको पता होना चाहिए। (सौ. Freepik)
Car Service Tips: क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप अपनी कार सर्विस के लिए ले जाते हैं, तो उसकी सर्विसिंग ठीक से होती है या नहीं? ज़्यादातर लोग इस प्रक्रिया से अनजान होते हैं और सर्विस सेंटर पर भरोसा कर लेते हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि आप जागरूक हो जाएँ। हम आपको ऐसे ज़रूरी टिप्स बता रहे हैं, जो कार सर्विस के दौरान आपके बहुत काम आएंगे और सर्विस सेंटर वाले आपको धोखा नहीं दे पाएँगे।
जब भी आप सर्विस सेंटर जाएँ, तो सबसे पहले कार को अच्छी तरह धुलवा लें। इससे मैकेनिक को कार की कंडीशन समझने में आसानी होगी और आप भी आसानी से देख पाएँगे कि सर्विसिंग ठीक से हुई है या नहीं।
अगर आपकी गाड़ी 8,000 से 10,000 किलोमीटर चल चुकी है, तो इंजन ऑयल बदलना ज़रूरी है। याद रखें, मैकेनिक जो इंजन ऑयल डाल रहा है, उसकी जाँच ज़रूर करें। कई बार सर्विस सेंटर वाले पूरे पैसे तो ले लेते हैं, लेकिन घटिया या लोकल ऑयल इस्तेमाल करते हैं, जिससे इंजन की लाइफ कम हो जाती है।
कार में कूलेंट न केवल इंजन को गर्मी से बचाता है, बल्कि उसकी कार्यक्षमता भी बनाए रखता है। सर्विस के दौरान इसकी जाँच करवाएँ और लंबी दूरी की यात्रा से पहले इसके स्तर की जाँच करवाएँ। कम कूलेंट इंजन को ज़रूरत से ज़्यादा गर्म कर सकता है और उसे जल्दी नुकसान पहुँचा सकता है।
ये भी पढ़े: इस देश में जितनी ज्यादा आमदनी, उतना भारी देना होता है ट्रैफिक जुर्माना
सिर्फ़ इंजन ऑयल और कूलेंट ही नहीं, एयर फ़िल्टर, डीज़ल फ़िल्टर, क्लच ऑयल और ब्रेक ऑयल की भी जाँच ज़रूरी है। इसके साथ ही, ब्रेक पैड की स्थिति भी जाँचनी चाहिए। अगर मैकेनिक इन्हें बदलने की सलाह दे, तो कंपनी के ओरिजिनल पार्ट्स ही लगवाएँ।
सिर्फ़ इंजन ऑयल और कूलेंट ही नहीं, एयर फ़िल्टर, डीज़ल फ़िल्टर, क्लच ऑयल और ब्रेक ऑयल की भी जाँच ज़रूरी है। इसके साथ ही, ब्रेक पैड की स्थिति भी जाँचनी चाहिए। अगर मैकेनिक इन्हें बदलने की सलाह दे, तो कंपनी के ओरिजिनल पार्ट्स ही लगवाएँ।