Photo- Twitter @hyundai india
दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2023 में कई कार कंपनीओ ने अपनी कार को शोकेस किया और नए-नए मॉडल लॉन्च किये। हालाँकि देश की कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor (Hyundai Moters) ने भारत में नई Grand i10 NIOS को लॉन्च कर दिया। नई Hyundai Grand i10 NIOS की एक्स-शोरूम कीमत 5,68,500 रुपये रखी गई है। Grand i10 NIOS कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आता है। इसमें 30 नए फीचर्स और 20 नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। बेहतरीन हैचबैक जो सबका ध्यान अपनी खींचने वाली स्पोर्टी और ट्रेंडी डिजाइन, बेस्ट-इन-क्लास सेफ्टी और इनोवेटिव मोबिलिटी से लैस, नई ग्रैंड i10 NIOS भारत के यंग जनरेशन को देखकर डिज़ाइन किया है।
भारतीय कार बाजार में खरीदार जहां SUV जैसे बॉडी टाइप और डिजाइन में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, वहीं Grand i10 को अभी भी पसंद किया जा रहा है। Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर पहले ही शुरू हो चुकी है। Grand i10 NIOS कार के एक्सटीरियर में कुछ डिजाइन अपडेट के साथ इंटीरियर में कुछ फीचर्स शामिल किए गए हैं। और कलर की बात करे तो यह पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन (न्यू एंड एक्सक्लूसिव), टील ब्लू और फ़ायरी रेड, साथ ही 2 डुअल टोन कलर ऑप्शंस ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन (नया) और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट के में उपलब्ध है। 2023 Grand i10 Nios हैचबैक में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एक एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन होगा। Hyundai इस हैचबैक का CNG वर्जन भी है, जो सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। सीएनजी वर्जन 68 PS का पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Hyundai Grand i10 Nios में डिजाइन के लिहाज से इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। जैसे कि नया लुक वाला ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बड़ा सेंट्र्ल एयर इनटेक के साथ नया बंपर, और नए LED DRLs शामिल है। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Grand i10 Nios facelift बेस वैरिएंट अब 4 एयरबैग सहित 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। टॉप वैरिएंट 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX एंकर माउंट, ऑटो हेडलैंप और पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर-व्यू कैमरा के साथ आता है। टेलगेट के डिजाइन में भी रिफ्रेश टेललाइट यूनिट के साथ बदलाव किया गया है। प्रोफाइल नए डिजाइन किए गए 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, शार्क-फिन एंटीना और पीछे की ओर नए टेललाइट्स के साथ पहले जैसी ही है। केबिन में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ एक नया डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे इंटीरियर, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नया 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी, फास्ट चार्जर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल और भी बहुत कुछ मिलता है।