Hyundai Alcazar Digital Key (सौ. Hyundai)
Hyundai Motor इंडिया में Alcazar के साथ कई नए अपडेट पेश कर रहा है। कंपनी ने कार के अंदर एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जो Hyundai Motor की लग्जरी गाड़ियों में आमतौर पर देखा जाता है। उसके साथ ही अगर हम BMW 5 Series की बात करें, तो इसमें भी यह खास फीचर देखने को मिला है। जैसा कि यूजर्स जानते हैं, BMW की गाड़ियां 70 लाख से ज्यादा की कीमत में मिलती हैं। लेकिन केवल 15 लाख में हुंडई यह शानदार फीचर सभी के लिए लेकर आ रहा है।
Hyundai Alcazar ने अपनी फेसलिफ्ट में Digital Key फीचर को शामिल किया है। इस फीचर की मदद से आप बिना चाबी के ही अपनी कार को अनलॉक कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आप कहीं बाहर हैं और गाड़ी की चाबी को अपने साथ ले आए हैं, तो आप एक मैसेज भेजकर गाड़ी की चाबी को डिजिटल रूप में किसी और को भी भेज सकते हैं।
ये भी पढ़े: बच्चों की सोशल मीडिया एक्टिविटीज पर माता-पिता रख पाएंगे नजर, Instagram लाया Teen Account का फीचर
Digital Key के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Bluelink एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद Vehicle Digital Key पर Digital Key लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करें। यह काम करने के बाद आपको Digital Key मिल जाएगी। इस Digital Key के लिंक को अब आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप लिंक को WhatsApp पर भेजते हैं, तो केवल लिंक पर क्लिक करने से ही गाड़ी के दरवाजों को खोला जा सकेगा।
आपको बस अपने स्मार्टफोन को गाड़ी के हैंडल से टच करना है। गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए आपको वायरलेस चार्जिंग प्वाइंट पर अपने फोन को स्क्रीन वाली साइड ऊपर रखते हुए वहां रखना होगा। जिसके बाद आपकी गाड़ी स्टार्ट हो जाएगी और बड़ी आसानी से आप ड्राइव कर पाएंगे। आखिर में, गाड़ी को वापस लॉक करने के लिए Digital Key को हैंडल पर टच करना होगा।
ये भी पढ़े: 10 हजार से कम में मिलेगी 256GB की स्टोरेज, 3 फोन फीचर्स में बड़े बर्ड को देंगे टक्कर
Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट 9 सितंबर को लॉन्च हो चुकी है, जिसमें 6-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट आप ले सकते हैं। वहीं कीमत की बात करें, तो आप इस कार को 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर ले सकते हैं। वहीं टॉप-एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 21.55 लाख रुपये तक होने वाली है।