Army Car जो उनके लिए होती है सेफ। (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय सेना का गौरव और शान माने जाने वाले Army Office का ओहदा बहुत विशेष होता है। इस सर्वोच्च सैन्य रैंक पर पहुंचने वाले अधिकारी न केवल सेना की पहचान होते हैं, बल्कि उनका रहन-सहन और इस्तेमाल की जाने वाली चीजें भी खास होती हैं। इन्हीं में से एक है वह गाड़ी, जिसे Army Office अपने आधिकारिक और कई बार निजी कामों के लिए चुनते हैं।
Army Office जैसी उच्च रैंक के अधिकारियों के लिए जो गाड़ियां चुनी जाती हैं, उनमें मजबूती, भरोसेमंद प्रदर्शन और ऑफ-रोड क्षमता बेहद जरूरी मानी जाती है। आमतौर पर वे टाटा सफारी स्टॉर्म, महिंद्रा स्कॉर्पियो या Toyota Land Cruiser जैसी दमदार SUV का इस्तेमाल करते हैं। इन गाड़ियों को सेना की कठिन और विविध परिस्थितियों के अनुरूप विशेष रूप से तैयार किया जाता है।
Army Office के लिए तैयार की गई गाड़ियों में विशेष सुरक्षा उपाय किए जाते हैं। जैसे कि –
इन सभी सुविधाओं का मकसद यह है कि गाड़ी किसी भी मुश्किल भरे इलाक़े में आसानी से चल सके और अधिकारी की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।
भारतीय सेना में दशकों से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयोटा जैसी कंपनियों की गाड़ियों का भरोसे से इस्तेमाल होता रहा है। Army Office जैसे शीर्ष अधिकारियों के लिए अक्सर इन्हीं कंपनियों की विशेष रूप से कस्टमाइज्ड SUV को चुना जाता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “Field Marshal के लिए गाड़ी का चुनाव केवल सुविधा नहीं, बल्कि सुरक्षा और प्रतिष्ठा का भी प्रतीक होता है। यही वजह है कि हमेशा ऐसी गाड़ियां ली जाती हैं, जो हर मोर्चे पर परफॉर्म कर सकें।”