Car को देखकर करें ये काम। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में तेजी से बदलती जीवनशैली और बढ़ती आमदनी के चलते लग्जरी गाड़ियों की डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखा गया है। वित्त वर्ष 2024-25 (FY2025) के दौरान इन गाड़ियों की बिक्री में रिकॉर्डतोड़ उछाल आया है। देशभर के ग्राहकों ने इस साल मर्सिडीज, लैंड रोवर, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी हाई-एंड कारों को खूब पसंद किया।
इस वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी कार ब्रांड बनी मर्सिडीज-बेंज। कंपनी ने FY2025 में भारत में 18,928 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले 4% ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि यह अब तक के किसी भी वित्तीय वर्ष की सबसे अधिक बिक्री है।
“E-Class LWB मर्सिडीज की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार रही।”
कंपनी ने यह भी दावा किया कि 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली टॉप-एंड व्हीकल्स की डिमांड में भी भारी इजाफा हुआ है।
Jaguar Land Rover (JLR) ने FY2025 में अब तक की सबसे शानदार बिक्री दर्ज की। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 6,183 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 40% ज्यादा है।
“भारत में JLR के 17 सालों के इतिहास में यह सबसे बड़ी सालाना बिक्री है।”
पिछले दो वर्षों में ब्रांड की रिटेल सेल लगभग दोगुनी हो चुकी है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें