
CNG Car के लिए इन बातों का रखें ध्यान। (सौ. Pixabay)
CNG Cylinder Testing: भारत में CNG (Compressed Natural Gas) कारें शानदार माइलेज और कम रनिंग कॉस्ट के कारण तेजी से लोकप्रिय हुई हैं। हालांकि, पेट्रोल या डीज़ल कारों की तुलना में CNG किट लगी गाड़ियों को अतिरिक्त सतर्कता और नियमित देखभाल की जरूरत होती है। ज़रा-सी लापरवाही न सिर्फ आपकी कार को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि आग जैसी गंभीर दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। जानिए वे 5 बड़ी गलतियां, जिनसे CNG कार मालिकों को बचना चाहिए।
कई लोग पैसे बचाने के चक्कर में पेट्रोल कार में लोकल या अनधिकृत CNG किट लगवा लेते हैं।
पुरानी वायरिंग, रबर पाइप में दरार या नीचे की गैस लाइन में हल्का नुकसान अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है।
कई वाहन मालिक CNG किट की नियमित सर्विस और सिलेंडर टेस्टिंग को टाल देते हैं।
कभी-कभी लोग क्षमता से ज्यादा दबाव में CNG भरवा लेते हैं या कार को जरूरत से ज्यादा लोड कर लेते हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली की जहरीली हवा में कार के अंदर कैसे रखें साफ माहौल? सस्ते Air Purifier से मिलेगी बड़ी राहत
गर्मियों में बंद खिड़कियों के साथ कार को सीधी धूप में खड़ा करना आम गलती है।
CNG कारों की सुरक्षा पूरी तरह नियमित रखरखाव और सतर्कता पर निर्भर करती है। किसी भी असामान्य गंध, आवाज़ या बदलाव को हल्के में न लें, क्योंकि यही छोटी सावधानी बड़ी दुर्घटना से बचा सकती है।






