
Car जो उठ सकती है। (सौ. AI)
Alef Aeronautics Flying Car Pre-Orders: वह दिन अब दूर नहीं जब कारें सड़कों से उड़कर सीधे आसमान का रुख करेंगी। चीन की कंपनी XPeng ने अमेरिकी कंपनी टेस्ला को पछाड़ते हुए उड़ने वाली कारों का ट्रायल प्रोडक्शन (परीक्षण उत्पादन) शुरू कर दिया है। इस क्रांतिकारी पहल ने भविष्य के परिवहन की दिशा तय कर दी है, जहां कारें सिर्फ चलेंगी नहीं, बल्कि उड़ेंगी भी।
चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एक्सपेंग की सहायक कंपनी XPeng AeroHT ने सोमवार को बड़े पैमाने पर उड़ने वाली कारें बनाने के लिए अपने पहले ‘इंटेलिजेंस कारखाने’ में परीक्षण उत्पादन की शुरुआत की। यह दुनिया का पहला कारखाना है, जहां बड़े पैमाने पर उड़ने वाली कारों का निर्माण होगा।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कारखाना चीन के गुआंगदोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझोउ के हुआंगपु जिले में 1,20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां ‘लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर’ नामक मॉड्यूलर फ्लाइंग कार का पहला अलग हो सकने वाला इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट सफलतापूर्वक तैयार कर लिया गया है।
यह अत्याधुनिक केंद्र 10,000 विमान मॉड्यूल्स की वार्षिक उत्पादन क्षमता के लिए बनाया गया है, जिसकी शुरुआती क्षमता 5,000 यूनिट्स होगी। कंपनी का लक्ष्य है कि संयंत्र के पूरी तरह संचालन में आने के बाद हर 30 मिनट में एक एयरक्राफ्ट असेंबल किया जा सके। एक्सपेंग ने बताया है कि उसे पहले ही 5,000 उड़ने वाली कारों के ऑर्डर मिल चुके हैं, जबकि बड़े पैमाने पर उत्पादन 2026 से शुरू किया जाएगा।
दूसरी ओर, Tesla के CEO Elon Musk ने अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज से कहा, “हम उड़ने वाली कार बनाने के बेहद करीब हैं। उम्मीद है कि इस कार का अनावरण आने वाले महीनों में किया जाएगा, और यह अब तक का सबसे यादगार लॉन्च होगा।” वहीं, अमेरिकी कंपनी Alef Aeronautics ने हाल ही में अपनी उड़ने वाली कार का सफल परीक्षण किया है। कंपनी के CEO जिम डूखोवनी ने बताया कि, “हमें अब तक एक अरब डॉलर से अधिक की प्री-बुकिंग मिल चुकी है।” इन कारों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ लाइट एयरक्राफ्ट पायलट लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़े: सिर्फ 3 लोगों के पास है यह लग्जरी Rolls-Royce Boat Tail, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश






