कार जो परिवार के लिए सही।(सौ. Pixaaby)
Cheapest Electric Car India: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते खर्च और EV टेक्नोलॉजी के तेजी से विकसित होने के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक कारों को प्राथमिकता देने लगे हैं। टाटा, हुंडई, महिंद्रा जैसे दिग्गज ब्रांड पहले से EV सेगमेंट में सक्रिय हैं और अब मारुति सुजुकी भी इलेक्ट्रिक मार्केट में एंट्री के लिए तैयार है। हालांकि EV की कीमतें पारंपरिक कारों की तुलना में ज्यादा होती हैं, लेकिन इन्हें चलाने का खर्च बेहद कम आता है। ऐसे में सवाल उठता है भारत की सबसे सस्ती 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार कौन सी है? आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में कई किफायती इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। Eva भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है, लेकिन इसकी सीटिंग कैपेसिटी केवल 2 एडल्ट और 1 बच्चे की है। वहीं MG Comet EV देश की सबसे सस्ती 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जिसे शहरी ड्राइविंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। लेकिन जब बात आती है फुल-फैमिली 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार की, तो इस सेगमेंट में केवल एक ही कार सबसे किफायती साबित होती है
Tata Tiago EV भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। यह कार दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं।
यह वेरिएंट शहर में रोज़मर्रा की ड्राइविंग के लिए परफेक्ट माना जाता है।
कार की परफॉर्मेंस भी अपने सेगमेंट में काफी मजबूत है। टाटा का दावा है कि यह कार 0 से 60 kmph की स्पीड सिर्फ 5.7 सेकंड में पकड़ लेती है, जो इसे अपने प्राइस रेंज में एक शानदार पैकेज बनाती है।
ये भी पढ़े: साल के अंत में बजाज की धमाकेदार हैट्रिक ऑफर, पल्सर खरीदने का बना सुनहरा मौका
सस्ती कीमत, बेहतर रेंज, 5-सीटर कैपेसिटी और टाटा की मजबूती इन सबके चलते Tata Tiago EV वर्तमान में भारत की सबसे किफायती और प्रैक्टिकल 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है। अगर आप परिवार के लिए लो-मेनटेनेंस वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, तो यह मॉडल आपके बजट में फिट बैठता है।