MG Comet EV की कीमत में आया फर्क। (सौ. MG)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: JSW MG Motor India ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपडेटेड MG Comet EV को लॉन्च किया था, जिसे देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में पहचाना जा रहा है। अब इस कॉम्पैक्ट और फीचर-लोडेड ईवी को पहले से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है।
MG Comet EV के Model Year 2024 पर कंपनी 45,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट दे रही है। इसमें शामिल हैं:
यह छूट वेरिएंट के अनुसार भिन्न हो सकती है, इसलिए खरीदने से पहले डीलर से ऑफर कन्फर्म कर लेना बेहतर होगा।
सिर्फ 2024 ही नहीं, बल्कि Model Year 2025 की MG Comet EV पर भी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें ₹15,000 तक का कैश बेनिफिट शामिल है। यह ऑफर भी वेरिएंट पर निर्भर करता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MG Comet EV में 17.3 kWh की बैटरी दी गई है, जो 42 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 3.3 किलोवॉट का चार्जर दिया गया है जिससे यह कार सिर्फ 5 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है। MIDC के अनुसार इसकी रेंज 230 किमी है।
Comet EV का Blackstorm Edition भी पेश किया गया है जो स्टैंडर्ड वर्जन जितना ही ताकतवर है। इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट + डिजिटल क्लस्टर), वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर पार्किंग कैमरा और डुअल एयरबैग्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं।