Car Tips जो बारिश में काम आएगी। (सो. Pixabay)
Car Tips for Monsoon: बारिश का मौसम आते ही सड़कों पर पानी भरना आम बात हो गई है। कई बार भारी जलभराव और गड्ढों के कारण कारें बीच रास्ते में फंस जाती हैं या पानी की वजह से अचानक बंद हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में घबराने के बजाय कुछ ज़रूरी सावधानियां अपनाकर आप अपनी कार और खुद को बड़े नुकसान से बचा सकते हैं।
अगर आपकी कार पानी में डूबकर बंद हो गई है, तो सबसे पहले ध्यान रखें कि इंजन को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश न करें। ऐसा करने से पानी इंजन के भीतर और गहराई तक पहुंच सकता है, जिससे इंजन को भारी नुकसान हो सकता है।
पानी में बंद पड़ी कार में सबसे पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे हेडलाइट्स, रेडियो और एसी बंद कर दें। इन्हें चालू रखने से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ सकता है और कार के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को स्थायी नुकसान पहुंच सकता है।
अगर जलभराव ज्यादा है और कार स्टार्ट नहीं हो रही, तो कार के अंदर न रुकें। तुरंत बाहर निकलकर किसी सुरक्षित और ऊंचाई वाले स्थान पर चले जाएं। इससे आप संभावित खतरों से सुरक्षित रहेंगे।
आजकल ज्यादातर कार कंपनियां रोड साइड असिस्टेंस सर्विस प्रदान करती हैं। इसमें आप टोइंग सर्विस या नज़दीकी मैकेनिक से तुरंत मदद ले सकते हैं। विशेषज्ञ आपकी कार की मौके पर मरम्मत कर सकते हैं या फिर उसे नजदीकी सर्विस सेंटर तक पहुंचा देते हैं।
ये भी पढ़े: TVS ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter, कीमत 99 हजार से शुरू
अगर आपकी कार को पानी से नुकसान हुआ है, तो तुरंत अपनी इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करें। क्लेम दर्ज कराएं और जरूरी दस्तावेजों के साथ नुकसान के सबूत इकट्ठा करें। इससे आपका क्लेम प्रोसेस जल्दी और आसानी से पूरा होगा।
बरसात के मौसम में कार चलाना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन कुछ छोटे-छोटे उपाय आपको और आपकी गाड़ी दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं। समय पर सावधानी और सही निर्णय न केवल बड़ी परेशानी से बचाते हैं, बल्कि आपकी कार की उम्र भी बढ़ाते हैं।