Car को लेकर इन बातों का रखें ध्यान। (सौ. Freepik)
Car Modification Damage Tips: अगर आपकी कार अभी वारंटी पीरियड में है, तो यह आपके लिए एक तरह की सुरक्षा गारंटी है। अगर वारंटी पीरियड के दौरान कार में कोई तकनीकी खराबी आती है, तो उसका खर्च कंपनी उठाती है। लेकिन कई बार ग्राहक जाने-अनजाने में कुछ गलतियाँ कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उनकी कार की वारंटी रद्द हो जाती है। ये छोटी-छोटी गलतियाँ भविष्य में बड़े खर्च का कारण बन सकती हैं। आइए ऐसी ही 5 आम गलतियों के बारे में जानते हैं, जिनसे बचना बेहद ज़रूरी है।
अगर आप अपनी गाड़ी की मरम्मत कंपनी द्वारा अनुमोदित सर्विस सेंटर के बजाय किसी स्थानीय गैर-प्रामाणिक सर्विस स्टेशन पर करवाते हैं, तो कंपनी आपकी वारंटी रद्द कर सकती है। कंपनी केवल अपने अधिकृत केंद्र पर की गई मरम्मत की ज़िम्मेदारी लेती है।
कार में सस्ते नकली या जाली पुर्ज़े लगवाना एक बड़ी गलती हो सकती है। इससे न सिर्फ़ कार की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है, बल्कि वारंटी भी रद्द हो सकती है। हमेशा कंपनी द्वारा सुझाए गए असली पुर्ज़ों का ही इस्तेमाल करें।
कार के इंजन और अन्य पुर्जों के सुचारू संचालन के लिए उचित ग्रेड का इंजन ऑयल और अन्य तरल पदार्थ आवश्यक हैं। यदि आप गलत या घटिया तेल भरते हैं, तो इससे इंजन को नुकसान हो सकता है और इसे वारंटी शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा।
अगर आप कार के सस्पेंशन, इलेक्ट्रिकल्स या इंजन में कोई भी ऐसा बदलाव करते हैं जो कंपनी द्वारा अनुमोदित नहीं है, तो वारंटी रद्द हो सकती है। खासकर आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज़ या परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले मॉडिफिकेशन से बचें।
ये भी पढ़े: Maruti Alto K10 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, नई कार खरीदने का सुनहरा मौका
अगर आप निर्धारित वज़न से ज़्यादा सामान लेकर कार चलाते हैं या रेसिंग वगैरह में हिस्सा लेते हैं, तो इससे कार के सिस्टम पर दबाव पड़ता है। इससे कार को नुकसान पहुँच सकता है और कंपनी आपकी वारंटी रद्द कर सकती है।
अगर आप अपनी कार की वारंटी बरकरार रखना चाहते हैं और भविष्य में मरम्मत के भारी खर्च से बचना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई गलतियों से बचें। थोड़ी सी सावधानी आपकी कार और आपकी जेब, दोनों की सुरक्षा कर सकती है।