Car Price in 2026 (Source. Pixabay)
Car prices increased in January 2026: नए साल 2026 की शुरुआत कार खरीदने वालों के लिए झटका लेकर आई है। अगर आप नई गाड़ी लेने की योजना बना रहे हैं, तो अब आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। दरअसल, कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कच्चे माल की बढ़ती कीमतों, महंगे लॉजिस्टिक्स खर्च और वैश्विक मैक्रोइकोनॉमिक दबावों का हवाला देते हुए 1 जनवरी 2026 से वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। इसका सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है।
ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, स्टील, एल्युमिनियम और अन्य कीमती धातुओं की लागत लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट, सप्लाई चेन खर्च और करेंसी में उतार-चढ़ाव ने भी कंपनियों की लागत बढ़ा दी है। हालांकि फिलहाल कुछ ही मैन्युफैक्चरर्स ने आधिकारिक तौर पर कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, लेकिन आने वाले दिनों में और भी कंपनियों के ऐसा करने की संभावना जताई जा रही है। इस बढ़ोतरी से एंट्री-लेवल कारों से लेकर SUV और लग्जरी सेगमेंट तक सभी पर असर पड़ेगा।
इकनॉमिक टाइम्स ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक, JSW MG मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2026 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा मुश्किल आर्थिक हालात में मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन की बढ़ती लागत के कारण यह फैसला लेना जरूरी हो गया था।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भी नए साल से अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में औसतन करीब 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि उसने ग्राहकों पर असर कम करने के लिए लागत को ऑप्टिमाइज करने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते मामूली कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया।
ये भी पढ़े: अब महंगी टैक्सी का झंझट खत्म? दिल्ली में शुरू हुई सरकारी Bharat Taxi, जानिए क्या होगा किराया
निसान मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2026 से अपनी सभी कारों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की पुष्टि की है। वहीं रेनो इंडिया ने भी बढ़ती प्रोडक्शन लागत और मौजूदा आर्थिक दबावों को देखते हुए जनवरी 2026 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि 1 जनवरी 2026 से उसके सभी मॉडल्स के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे। कंपनी के मुताबिक, करेंसी में उतार-चढ़ाव, महंगाई का दबाव, इनपुट लागत और ट्रांसपोर्टेशन खर्च बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है। कुल मिलाकर, 2026 में कार खरीदने का सपना अब थोड़ा महंगा हो गया है। ऐसे में नई गाड़ी लेने से पहले कीमतों और ऑफर्स पर नजर रखना बेहद जरूरी होगा।