
JSW MG Motor India (Source. JS)
Car Price Hike 2026: नए साल की शुरुआत भारतीय ऑटोमोबाइल ग्राहकों के लिए महंगी साबित हो सकती है। जनवरी 2026 से कार और टू-व्हीलर खरीदने की योजना बना रहे लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इसकी मुख्य वजह कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और रुपये की कमजोरी बताई जा रही है। ऑटो कंपनियां बढ़ती लागत का बोझ अब ग्राहकों पर डालने की तैयारी में हैं, जिसके चलते कीमतों में इजाफा तय माना जा रहा है।
ऑटो इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले तांबा, एल्युमिनियम, प्लैटिनम, पैलेडियम और रोडियम जैसी कीमती धातुओं की कीमतों में बीते कुछ महीनों में तेज उछाल देखा गया है। ETIG के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर तक के आठ महीनों में प्लैटिनम की औसत कीमत करीब 36 फीसदी और पैलेडियम की कीमत 19 फीसदी तक बढ़ चुकी है। वहीं तांबे की कीमत में 6 फीसदी और एल्युमिनियम में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चूंकि इन धातुओं का बड़ा हिस्सा आयात किया जाता है, इसलिए रुपये के कमजोर होने से उत्पादन लागत और ज्यादा बढ़ गई है।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आमतौर पर कार कंपनियां हर साल की शुरुआत में कीमतों में संशोधन करती हैं और 2026 भी इसका अपवाद नहीं होगा। अनुमान है कि जनवरी से कारों की कीमतों में औसतन 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, ऑटो सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियां कीमतें सीमित दायरे में ही बढ़ा सकती हैं। मजबूत बुकिंग और आने वाले महीनों में बेहतर मांग भी कीमतें बढ़ाने का एक बड़ा कारण मानी जा रही है।
कई प्रमुख ऑटो कंपनियां पहले ही कीमतों में इजाफे की घोषणा कर चुकी हैं। JSW MG Motor India ने कहा है कि वह 1 जनवरी से अपने सभी मॉडलों की कीमतें करीब 2 फीसदी तक बढ़ाएगी। वहीं BMW Motorrad India ने 1 जनवरी से अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में 6 फीसदी तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है। लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz India भी 1 जनवरी से अपने सभी मॉडलों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है।
ये भी पढ़े: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Evey Electric Bike की तेज़ रफ्तार, जानें क्या कुछ है खास
महंगाई की मार सिर्फ कारों तक सीमित नहीं रहेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता Ather Energy ने भी अगले महीने से अपने सभी मॉडलों की कीमतें ₹3,000 तक बढ़ाने की बात कही है। कंपनी ने इसके पीछे कच्चे माल की बढ़ती लागत, विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की महंगाई को वजह बताया है। आने वाले समय में अन्य टू-व्हीलर और ईवी कंपनियां भी कीमतें बढ़ा सकती हैं।
अगर आप नई कार या बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कीमतों में बढ़ोतरी से पहले फैसला लेना फायदेमंद हो सकता है। जनवरी के बाद वाहन खरीदने पर आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है।






