Luxury car का लेना चाहते है फील तो ले ये कार। (सौ. X)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: भारत में मिडिल क्लास परिवारों के लिए लग्जरी कार खरीदना हमेशा एक बड़ा सपना होता है। हालांकि, बजट की सीमाओं के कारण यह सपना हर किसी के लिए साकार नहीं हो पाता। लेकिन आज ऑटोमोबाइल बाजार में कुछ ऐसी कारें उपलब्ध हैं, जो कम कीमत में शानदार लुक और बेहतरीन माइलेज देती हैं। अगर आप भी अपने बजट में एक प्रीमियम कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन बताते हैं।
मारुति सुजुकी बलेनो एक शानदार लुक और एडवांस फीचर्स वाली हैचबैक कार है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 22.86 सेंटीमीटर का HD स्मार्टप्ले प्रो प्लस और 360 -डिग्री व्यू कैमरा जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स का फीचर मिलता है। यह कार सात रंगों के वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो
हुंडई क्रेटा को जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। यह कार 1.5-लीटर के तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आती है—नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
टाटा नेक्सन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120bhp की पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 119bhp की पावर और 145Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह SUV एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, टू-टोन डायमंड-कट 17-इंच अलॉय व्हील और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है।