बाइक के साथ इस परेशानी को न होने दे। (सौ. Freepik)
Water in Fuel Tank: बरसात के मौसम में मोटरसाइकिल चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी पेट्रोल टैंक में पानी घुसने से होती है। इससे न केवल बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत आती है, बल्कि इंजन की परफॉर्मेंस भी प्रभावित होती है। अगर आपकी बाइक भी इसी समस्या से जूझ रही है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं। यहां हम आपको कुछ ऐसे प्रैक्टिकल उपाय बता रहे हैं, जिनसे आप इस परेशानी से बच सकते हैं।
अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि जब पेट्रोल टैंक लॉक होता है, तो उसमें पानी कैसे घुस जाता है? असल में, बारिश या बाइक धोते समय टैंक के लॉक और उसके आसपास के हिस्सों से रिसकर पानी अंदर चला जाता है। यही नहीं, कई बार पेट्रोल टैंक में दिया गया छोटा ड्रेनेज होल बंद हो जाता है, जिससे पानी बाहर निकल नहीं पाता और टैंक में जमा हो जाता है।
पेट्रोल टैंक के लॉक के पास जो छोटा छेद होता है, उसे साफ रखें। यह छेद बारिश का पानी बाहर निकालने में मदद करता है। अगर यह बंद हो गया, तो पानी टैंक में जमा हो सकता है।
अगर आपकी बाइक बारिश में अक्सर बाहर खड़ी रहती है, तो पेट्रोल टैंक के लॉक पर प्लास्टिक की शीट या कवर रखें। इससे पानी अंदर जाने का रास्ता नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़े: Suzuki e-Access: जुलाई 2025 में दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी लॉन्च
बाइक धोने के बाद पेट्रोल टैंक के लॉक के आसपास सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोछें। साथ ही देखें कि पानी टैंक के पास न रुके।
छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर आप अपनी बाइक को बारिश के पानी से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। इससे आपकी बाइक न सिर्फ लंबे समय तक सही चलेगी, बल्कि इंजन की परफॉर्मेंस भी बनी रहेगी।