Bajaj Pulsar RS200 शानदार बाइक। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें नई पल्सर के आने के संकेत दिए गए हैं। भारतीय बाजार में बजाज पल्सर का एक अलग ही क्रेज है, और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी 2024 में Pulsar RS200 का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है। यह बाइक सीधे तौर पर KTM RC 200 को टक्कर देगी।
बजाज ऑटो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टीजर साझा किया है, जिसमें नई पल्सर की झलक दिखाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Pulsar RS200 का अपडेटेड मॉडल हो सकता है। कंपनी ने संकेत दिया है कि एक लोकप्रिय बाइक की वापसी होने वाली है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा RS200 को लेकर ही हो रही है।
बजाज पल्सर RS200 को पहली बार 2015 में पेश किया गया था। इसमें RS (Racing Sport) का मतलब स्पीड और परफॉर्मेंस को दर्शाता है। यह बाइक 200cc की फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जिसे लंबे समय से अपडेट का इंतजार है। अब टीजर को देखकर लग रहा है कि बजाज इसमें नए फीचर्स और मॉडर्न डिजाइन के साथ वापसी करेगी।
Pulsar RS200 में NS200 के समान इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और परफॉर्मेंस के मामले में दमदार है। हालांकि, इसमें कई मॉडर्न फीचर्स की कमी महसूस होती है। डिजिटल डैशबोर्ड और नए अपडेट्स के साथ इस बाइक को और बेहतर बनाया जा सकता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वर्तमान मॉडल में डुअल प्रोजेक्टर सेटअप और डिजि-एनालॉग कंसोल मिलता है, जो अब पुराना लगने लगा है। मौजूदा RS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपये है और यह तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। उम्मीद है कि नए मॉडल में डिजिटल डैश और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।